मौसम बदलने के साथ ही बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है. 15.4 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म रात रही.
Trending Photos
Jaipur: मौसम बदलने के साथ ही बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है. 15.4 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म रात रही. करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 12 डिग्री के पार पहुंच चुका है. वही जयपुर में बीती रात तापमान 13.4 डिग्री दर्ज किया गया.
बीती रात करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान
अजमेर 12.8डिग्री,भीलवाड़ा 8.6डिग्री,वनस्थली 10.2डिग्री
अलवर 10.2डिग्री,जयपुर 13.2डिग्री,पिलानी 11.5डिग्री
सीकर 10डिग्री,कोटा 11.3डिग्री,बूंदी 10.5डिग्री
चित्तौड़गढ़ 8.5डिग्री,डबोक 9.4डिग्री,बाड़मेर 15.4डिग्री
जैसलमेर 12.3डिग्री,जोधपुर 14.5डिग्री,फलोदी 13.2डिग्री
बीकानेर 12.3डिग्री,चूरू 12.6डिग्री,श्रीगंगानगर 9.6डिग्री
धौलपुर 10.7डिग्री,जालोर 11.8डिग्री,फतेहपुर 12.6डिग्री
बढ़ता हुआ तापमान जहां लोगों को परेशान करने लगा है. तो वहीं आज से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग (weather department) ने हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है. राजस्थान में आज से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 48 घंटों तक करीब एक दर्जन जिलों में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई. इस सिस्टम का असर 10 फरवरी तक रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान दिन और रात के तापमान में खासा अंतर देखने को नहीं मिलेगा.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आज अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा, धौलपुर जिलों में बारिश और हो सकती है. भरतपुर, धौलपुर, अलवर में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. 10 फरवरी से प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा और धूप निकलेगी.