धन वृद्धि के लिए आजमाएं ये उपाय
- दालचीनी के पाउडर पर से सात बार अगरबत्ती को एंटी क्लॉक वाइज घूमाकर धन वृद्धि के लिए कामना करें.
- इसके बाद इस पाउडर को अपने पर्स, तिजोरी या जहां पैसा रखते हों, वहां छिड़क लें.
- बची हुई दालचीनी के पाउडर को घर के मंदिर में ही रख दें और हर दूसरे-तीसरे दिन ये क्रिया दोहराएं.
- तंग शास्त्र में बताए गए इस उपाय को करने से आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी.
- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में झाड़ू दान करें और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें.
- ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती हैं.
- अशोक की जड़ को गंगाजल से पवित्र करें और फिर उसे धन स्थान के पर रख दें.
- ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आपके कोष में वृद्धि होगी.
धन वृद्धि के लिए आजमाएं ये उपाय
- शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार या गुरुवार को एक मिट्टी का बर्तन लें.
- इसमें साबुत सूखा धनिया और 21 रुपए के सिक्के डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दें.
- मिट्टी और धनिया को हल्के हाथ से मिक्स कर दें और फिर थोड़ा सा पानी डाल दें.
- ऐसा करने के बाद बर्तन को उत्तर दिशा में रख दें और हर रोज थोड़ा सा पानी दें.
- जब धनिया निकल आए तो उसे उपयोग में लें और सिक्कों को लाल कपड़े में बांधकर घर या कार्यलय में लटका दें.
धन आगमन का ये उपाय काफी कारगर सिद्ध होगा.
- मनोकामना पूर्ति के लिए सुबह सबसे पहले अपने राइट हेंड साइड के पैर को धरती पर रखें.
- सुबह स्नान-ध्यान के बाद श्याम तुलसी के पौधे पर जल में दूध मिश्रित करके अर्पित करें और अपनी मनोकामना बताएं.
- सायंकाल के समय सरसों के तेल में अखंडित लौंग रखकर किसी निर्जन स्थान पर जला दें.
- ऐसा करने से मनोकामना जल्द पूरी होगी और ईष्टों देवों का आशीर्वाद भी मिलेगा.
धन वृद्धि के लिए आजमाएं ये उपाय
- आर्थिक समृद्धि के लिए 6 शनिवार तक श्मशान के कुएं या चापाकल से जल लाकर पीपल के वृक्ष पर चढ़ाएं.
- ध्यान रहे कि जब पानी ला रहे हों तो पीछे मुडकर न देखें.
- ऐसा करने से कर्ज की स्थिति खत्म होती है और कोष में भी वृद्धि होने लगती है.
- अमावस्या के दिन विकलांग व्यक्ति को भोजन कराएं, इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
- कृष्ण पक्ष के पहले शनिवार से लेकर 7 शनिवार तक घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- सुबह बुझे हुए दीपक के शेष तेल को पीपल के वृक्ष पर अर्पित कर दें.
- पीले कपड़े में कस्तूरी लपेटकर अपनी तिजोरी या धन स्थान में रखें.
- ऐसा करने से धन वृद्धि होती है और ईष्ट देवों का आशीर्वाद मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE MEDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.)