राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले 21 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 40 दिनों से शहीद स्मारक पर महापड़ाव जारी है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले 21 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 40 दिनों से शहीद स्मारक पर महापड़ाव जारी है. महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) के नेतृत्व में 40 दिनों से दिए जा रहे महापड़ाव के दौरान बेरोजगारों ने विभिन्न तरीकों से अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें - अमृत हुसैन ब्रदर्स ट्रियो की पेरिस में मचेगी धूम, 18 शहरों में होगी लाइव म्यूजिकल परफॉर्मेंस
कभी दंडवत रैली, तो कभी तिरंगा रैली निकालकर सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने का प्रयास किया गया. वहीं, अब 24 नवम्बर से उत्तर प्रदेश (UP) में प्रस्तावित महापड़ाव से पहले एक बार फिर सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए कल अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया.
यह भी पढ़ें - 43 दिनों से चल रहे BSTC अभ्यर्थियों के धरने का निकल सकता है हल, जोधपुर हाईकोर्ट में आज सुनवाई
बेरोजगारों ने 24 नवम्बर से उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सभाओं में महापड़ाव की चेतावनी दी है और इसी कड़ी में आज बड़ी संख्या में बेरोजगार उत्तर प्रदेश की ओर कूच करेंगे.