Rajasthan live News: उदयपुर के गोगुंदा में आदमखोर पैंथर का आतंक, केलवा का खेड़ा में सातवीं मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2453844

Rajasthan live News: उदयपुर के गोगुंदा में आदमखोर पैंथर का आतंक, केलवा का खेड़ा में सातवीं मौत

Rajasthan live News, 1 october 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए अहम है. जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर बेवान पर पथराव के मामले में समग्र हिंदू समाज का जहाजपुर महापड़ाव आज होने वाला है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का आज जन्मदिन है. वहीं, कांग्रेस राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

zee rajasthan live blog
LIVE Blog
Rajasthan live News, 1 october 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास होने जा रहा है. शाहपुरा के जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर बेवान पर पथराव मामले में समग्र हिंदू समाज का जहाजपुर महापड़ाव आज होने वाला है. मेवाड़ क्षेत्र के जिलों के बंद का आह्वान किया गया है. समग्र हिंदू समाज और पीताम्बर श्याम संघर्ष समिति ने प्रशासन पर अपेक्षित कार्यवाही नहीं करने के आरोप लगाए हैं. आज  से प्रदेश के टाइगर रिजर्व खुलेंगे. रणथंभौर, सरिस्का सहित सभी पांचों टाइगर रिजर्व में रौनक लौटेगी. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का जन्मदिन आज मनाया जाएगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
01 October 2024
08:30 AM
Rajasthan live News: उदयपुर गोगुंदा में आदमखोर पैंथर का आतंक, आदमखोर पैंथर ने केलवा का खेड़ा में किया महिला पर हमला. आदमखोर पैंथर के हमले से हुई सातवीं मौत, आदमखोर पैंथर ने कमला कुंवर का किया शिकार. सुबह 8:00 घर के बाहर पालतू पशुओं को डाल रही थी घास, घात लगाए बैठे आदमखोर पैंथर ने किया शिकार, लगातार हो रहे हैं हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल बना, सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर.
07:36 AM
Rajasthan live News: SMS समेत दूसरे अस्पतालों में बदलेगा ओपीडी समय. शीतकालीन व्यवस्था के तहत आज  से बदलेगा OPD समय. आज  से सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी OPD. सामान्य दिनों में दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी ओपीडी. रजिस्ट्रेशन का काम सुबह 8.30 से शुरू होगा,दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा. रविवार और राजपत्रित अवकाश के दिन दो घंटे चलेगी ओपीडी. सुबह 9 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी ओपीडी.
06:32 AM
Rajasthan live News: जयपुर
कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा. 48.50 रुपये महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर. 1719 की जगह अब 1767.50 रुपये में मिलेगा. घरेलू सिलेंडर दाम 805.50 रुपये यथावत.
06:32 AM
Rajasthan live News: प्रदेश के दौरे पर बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर. आज  सुबह सलूंबर पहुंचकर सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होंगी रहाटकर. उसके बाद जनप्रतिनिधियों की बैठक लेंगी, मंडल से जिला पदाधिकारी को देगी मंत्र प्रवासी और कोर टीम की बैठक लेंगी. प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर सलूंबर विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रदेश स्तरीय टोली से चर्चा करेंगी.
06:31 AM
Rajasthan live News: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह  डोटासरा का जन्मदिन आज है. वहीं, कांग्रेस देगी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन. जन्मदिन पर चुनाव प्रचार में रहेंगे डोटासरा लेकिन प्रदेश में ज़िला स्तर पर कांग्रेस देगी ज्ञापन. राज्य सरकार के 10 महीने के कार्यकाल पर ज्ञापन. 10 महीने के 10 मुद्दे ज्ञापन में शामिल.
06:30 AM
Rajasthan live News: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के पहले दिन का सोमवार को समापन हुआ. आज सुबह 11:00 बजे से आज रात 8:00 बजे तक राइजिंग राजस्थान इंवेस्टर मीट के दूसरे दिन का होगा आयोजन. विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ होगी राउंड टेबल बैठकें.
06:29 AM
Rajasthan live News: जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर बेवान पर पथराव के मामले में समग्र हिंदू समाज का जहाजपुर महापड़ाव आज होना है. मेवाड़ क्षेत्र के जिलों के बंद का आह्वान. भगवान का बेवान अब भी कल्याण जी के मंदिर में रखा हुआ. समग्र हिंदू समाज और पीताम्बर श्याम संघर्ष समिति ने प्रशासन पर अपेक्षित कार्यवाही नहीं करने के लगाए आरोप. 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया था ज्ञापन.
06:28 AM
Rajasthan live News: गृह विभाग से बड़ी खबर. राजस्थान पुलिस के कामकाज को मिलेगी स्पीड. पुलिस की विभिन्न शाखाओं को मिलेंगे 400 मोबाइल यूनिट वाहन. इन 400 मोबाईल यूनिट वाहन की खरीद SDRF पर लगाए जाने वाले सैस की जाएगी. गृह विभाग ने वाहनों की खरीद की प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति जारी की. 256 मोबाइल यूनिट पुलिस में नकारा घोषित वाहनों के बदले उपलब्ध कराए गए हैं. 114 वाहन प्रदेश में नव सृजित पुलिस कार्यालयों के लिए का आएंगे. इसके अलावा 30 वाहन एसीबी के खटारा वाहनों की जगह खरीदे जाएंगे.

Trending news