Rajasthan live News: है नमन उनको..! 24 अगस्त को वीर योद्धाओं की वीर नारियों का सम्मान करेंगे सीएम भजनलाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2394247

Rajasthan live News: है नमन उनको..! 24 अगस्त को वीर योद्धाओं की वीर नारियों का सम्मान करेंगे सीएम भजनलाल

Rajasthan live News: मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

 

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News, 22 August 2024: मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं आगामी महीने में पर्यटन सीजन की शुरूआत होने जा रही है, राजस्थान पर्यटन विभाग सीजन की तैयारियों नये कलेवर में करने की योजना बनाने जा रहा है. जिसमें नये मेले और त्योहार भी पर्यटन कलेंडर में जोड़ने के भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

22 August 2024
23:32 PM

Rajasthan News: IPS पंकज चौधरी एक बार फिर आए सुर्खियों में
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा खुला पत्र
तत्कालीन बांसवाडा विधायक अर्जुन बामानिया के अपहरण
गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोलना
तत्कालीन पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद के खिलाफ FIR दर्ज करने
सहित कई घटनाओं का किया पत्र में जिक्र
तबादला करने और सेवा से बर्खास्त करने की घटना का भी किया जिक्र
कुंठा के चलते पीछे पड़ने की पत्र में लिखी बात
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा खुला पत्र

22:27 PM

Rajasthan News: सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए निर्णय का मामला
निर्णय को लेकर फिर बोले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, कहा-इसके विरोध में वो लोग जो आरक्षण की मलाई खा चुके, वो नहीं चाहते की इसका लाभ दूसरे भाई को भी मिले. दूसरा भी IAS,IPS,MP,MLA,MINISTER,DOCTOR,ENGINEER बने. वो भोले भाले वंचित लोगो को बहका कर सड़क पर उतार कर हिंसा फैलाना चाहते है. लेकिन उनकी मंशा नीचे के लोग समझ नही पा रहे. इनका उद्देश्य एक ही है कैसे भी बंगला देश वाली स्थिति बने. ये आतुर है कैसे हमको गद्दी मिले. एक व्यक्ति देश को विश्व पटल पर ऊंचाई दे रहा है. उसको ये गिराना चाहते है षड्यंत्र कर हिंसा फैलाना चाहते है. राहुल गांधी गांव में एक अबोध बालिका से पूछता है क्या बनोगी. बालिका ने कहा डॉक्टर तो उससे पुनः सवाल करता है न्यूरोलाजिस्ट या कार्डियो लाजिस्ट अबोध बालिका को ये सब क्या पता. हालांकि किरोड़ी ने कहा केबिनेट सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू नहीं करने का ले चुकी निर्णय. फिर भी ये लोग जनता को कर रहे है गुमराह. 

17:59 PM

जयपुर
सेबी और सेबी निदेशक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने जयपुर सहित सभी राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिसों के बाहर धरना दिया. जयपुर में यह धरना पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में दिया गया. अपने संबोधन में पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने अड़ानी और सेबी प्रमुख से मिलकर शेयर मार्केट का घोटाला किया. कांग्रेस ने तय किया इस घोटाले को उजागर किया जाये. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सुनियोजित तरीक़े से यह घोटाला किया है देश की परिसंपत्तियों पर कब्जा कराने के उद्देश्य से. केंद्र सरकार ने अड़ानी की कंपनियों के शेयर बढ़ाए, स्टॉक को मेनुप्लेट किया और काउंटिंग थ्रेट किया. धरने में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह, हरीश चौधरी, ममता भूपेश, सांसद राहुल कसवा, भजनलाल जाटव समेत कई विधायक, पूर्व विधायकों और संगठन पदाधिकारियों ने मोदी सरकार को घेरा. 

17:59 PM

बाल विद्या मंदिर स्कूल में हंगामा
छात्राओं को तिलक लगाने से टोकने आरोप लगाते हुए किया लोगो ने हंगामा
परिजनों सहित हिंदू संगठनों के लोगों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
स्कूल के गेट पर नारेबाजी कर जताया आक्रोश
मौके पर पहुंची पुलिस कर रही है समझाइश

16:05 PM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बयान  
मुख्यमंत्री ने कहा-कांग्रेस पार्टी ने इस देश को भ्रष्टाचार में धकेलने का काम किया है. 
कांग्रेस ने हमेशा जाति धर्म और तुष्टिकरण की राजनीति की है.
कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की राजनीति की है.
देश की जनता को यह बर्दाश्त नहीं है.
देश में या प्रदेश में किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा.
चाहे वह कितना भी बड़ा व्यक्ति हो.
कांग्रेस शुरू से ही भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है. 
कांग्रेस की राजनीति अब चलने वाली नहीं है. 

15:52 PM

अजमेर 
सेंट्रल जेल में कैदी द्वारा साथी कैदी की हत्या का मामला,
एससीएसटी कोर्ट ने आरोपी अनवर हुसैन को उम्र कैद की सुनाई सजा 
18 अप्रेल 2018 में जेल बैरक मे कैदी पन्नालाल की  हत्या की थी 
मामले में आज कोर्ट ने आरोपी को सुनाई सजा
अभियोजन पक्ष ने 24 गवाह और 41 दस्तावेज किए पेश 
सजा सुनाये जाने के दौरान आरोपी ने कोर्ट रीडर के साथ की बदसलुकी 
कोर्ट मे मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल किया काबू 

15:51 PM

जयपुर
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा की पीसी
अभी हमने 17 अगस्त से कंज्यूमर केयर अभियान चलाया हैं
जो 31 अगस्त तक चलेगा
ये अभियान आगे भी चलता रहेगा
आगे अवैध गैस रिफिल और कोमर्शियल की जगह घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग पर सख्त कार्रवाई होगी  
इस बार हमने गिव अप अभियान चलाया
जिसमें खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिनको राशन मिल रहा हैं
जो सक्षम हैं वो खुद अपना नाम कटा सकते हैं.  

 

15:50 PM

जयपुर
मुहाना थाना इलाके में चोरों ने मचाया जमकर आतंक 
अपना बंगला सोसाइटी में 6 सूने मकानों को निशाना बना 
लाखों के जेवर, नगदी और अन्य सामान चुरा कर ले गए चोर
वहीं चोरों की करतूत हो गई सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद
रक्षाबंधन का पर्व मनाने अपने गांव गए हुए थे लोग
पीछे से मकान सूने देख 4 नकाबपोश चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित करनाल वैष्णव ने कराया मुहाना थाने में मामला दर्ज
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

15:46 PM

जयपुर
PRN में सीवरेज लाइन के लिए बनी रोड जगह-जगह से धसी 
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी JDA की लीपापोती 
घटिया क्वालिटी निर्माण की कुछ ही महीना में खुल गई पोल 
PRN के अभियंताओं व ठेकेदारों ने मिलकर किया खेल 
इस्कॉन रोड पर जगह-जगह से धस गई नई बनी सड़क 
अभियंताओं की मिली भगत पर आंखें मूंदे बैठे उच्च अधिकारी 
गड्ढों में आए दिन हो रही दुपहिया वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाएं 
जिस तरह जिला कलेक्टर ने लिया जेडीए के घटिया निर्माण कार्यों पर एक्शन 
निर्माण एजेंसी के  कार्यों की जांच के दिए निर्देश 
निर्माण एजेंसियों को लेकर जेडीए क्यों नहीं लेता ऐसा सख्त 
 

15:46 PM

जोधपुर कोर्ट परिसर से नाबालिक लड़की को भगाने का संदेह
वकीलों ने लड़के की जमकर की धुनाई
मारपीट के बाद पुलिस के हवाले किया लड़के को

15:39 PM

जोधपुर 
कोर्ट परिसर से नाबालिक लड़की को भगाने का संदेह,
वकीलों ने लड़के को पकड़ा
जमकर की धुनाई
मारपीट के बाद पुलिस के हवाले किया लड़के को

15:38 PM

अजमेर 
अंजुमन कमेटी ने किया वक़्फ़ संशोधन बिल 2024 का विरोध
एनआरसी लाकर पहला नागरिकता छिनने का किया प्रयास
वक़्फ़ संशोधन बिल लाकर संपति छीनना चाहती है सरकार
वक़्फ़ अल्लाह की राह में चैरेटी करता है
इसमे गेर मुस्लिम को शामिल करना व कलक्टर शामिल करने पर की निन्दा
दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी नसरुद्दीन अली पर उठाए सवाल
 दिवान की पोस्ट वंशानुगत नहीं बेटा नहीं बन सकता उत्तराधिकारी
अंजुमन कमेटी के सदर सय्यद गुलाब किबरिया, सचिव सरवर चिश्ती सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद
 

10:09 AM

प्रदेश में मानसून का दौर.
एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून. 
प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की, मध्यम और भारी बारिश की संभावना.
मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट.
अगले 3 घंटे के लिए अलर्ट.
जयपुर (पश्चिम), जयपुर शहर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, बूंदी जिले के लिए येलो अलर्ट. 
इन सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभाव

Trending news