Rajasthan Politics: एक स्टेट एक चुनाव पर गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा का बिना नाम लिए कहा कि 1 मंत्री ढाई माह से इस्तीफा लिए घूम रहा है..
Trending Photos
Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आए. जहां पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उन्होंने शिरकत की. जनसुनवाई के दौरान जन समस्या को लेकर करीब 50 शिकायतें दर्ज हुई.
इस दौरान डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार का 9 माह का कार्यकाल फ्लॉप रहा है. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि पर्ची की सरकार का एक मंत्री ढाई माह से इस्तीफा लिए घूम रहा है उसका फैसला नहीं हो सका.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य में काम हो नहीं हो रहा है. सरकार केवल वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर 6 महीने प्रशासक लगाकर जनप्रतिनिधियों को घर बैठाना चाहती है जिसका हम विरोध करेंगे. इस दौरान डोटासरा ने जनसुनवाई के दौरान नगर में प्राचीन हवेली को जर्जर बताकर नगर पालिका द्वारा तोड़ने के मामले में नगरपालिका के जेईएन को लताड़ लगाई. साथ ही जेईएन के खिलाफ कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए.
बता दें कि हाल ही में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था उपचुनाव में कांग्रेस प्रदेश की सभी 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. गठबंधन का फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा और उनकी ओर से जो फैसला होगा वही मान्य होगा. डोटासरा ने कहा उपचुनाव को लेकर संबंधित जिलों में जाकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जा रहा है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!