Rajasthan Live News: इस वक्त की बड़ी खबर, राजस्थान में 22 IAS अफसरों के तबादले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2440997

Rajasthan Live News: इस वक्त की बड़ी खबर, राजस्थान में 22 IAS अफसरों के तबादले

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े आज अजमेर में आएंगे और महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में 11:30 बजे सुबह पहुंचेंगे. वह अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यक्रम में भाग लेंगे.

Rajasthan Live News: इस वक्त की बड़ी खबर, राजस्थान में 22 IAS अफसरों के तबादले
LIVE Blog
Rajasthan live News, 22 September 2024: राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े आज अजमेर में आएंगे और महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में 11:30 बजे सुबह पहुंचेंगे. वह अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके अलावा राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट के लिए पर्यटन विभाग 8 अक्टूबर को प्री समिट आयोजित कर रहा है. इस आयोजन में पर्यटन से जुड़े स्टेकहोल्डर्स और विशेषज्ञ शामिल होंगे. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अधिकारियों को तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. यह प्री समिट राजस्थान में निवेश और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog
22 September 2024
23:14 PM

जिला बूंदी: नैनवा युवती अपहरण मामले में बड़ा अपडेट. ओएसडी लोकसभा स्पीकर राजीव दत्ता के प्रयास लाए रंग. नैनवा से लापता हुई युवती और युवक को इंदौर से युवक के जीजा जी के घर से दस्तयाब करने की सूत्रों से मिल रही जानकारी. कल बालिका को नैनवा उसके परिजनों को सुपुर्द करने की सूचना आ रही है. पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोडूलाल वर्मा की सूचना पर लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय से हुई कार्रवाई, हालांकि पुलिस नहीं कर रही बात की पुष्टि. 

23:12 PM

Jaipur: 22 IAS अधिकारियों के तबादले. 8 IAS को अतिरिक्त चार्ज. भवानी सिंह देथा को लगाया प्रमुख सचिव आयुर्वेद. अंबरीश कुमार को लगाया सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग. उर्मिला राजोरिया को लगाया सचिव प्रशासनिक सुधार, डॉ. प्रतिभा सिंह को लगाया संभागीय आयुक्त जोधपुर, राजेंद्र विजय को लगाया संभागीय आयुक्त कोटा, हरिमोहन मीणा- MD राजस्थान ऊर्जा विभाग, पुखराज सेन- जिला कलेक्टर डीडवाना, शुभम चौधरी- जिला कलेक्टर सवाईमाधोपुर, डॉ भंवर लाल- MD जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पीयुष समरिया- कार्यकारी निदेशक रूडसीको, राजेन्द्र कुमार वर्मा- MD राजस्थान खाद्य आपूर्ति निगम, बाल मुकुन्द असावा- जिला कलेक्टर, राजसमंद डॉ खुशाल यादव- संयुक्त शासन सचिव वित्त विभाग, अरूण कुमार हसीजा, आयुक्त नगर निगम हैरिटेज उत्सव, कौशल- जिला कलेक्टर डीग डॉ महेन्द्र खड़गावत- जिला कलेक्टर ब्यावर अभिषेक सुराणा- जिला कलेक्टर चूरू अतुल प्रकाश- CEO बीडा (खैरथल-तिजारा) सलोनी खेमका- निदेशक स्वच्छ भारत मिशन, जयपुर मृदुल सिंह, CEO जिला परिषद भरतपुर आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ- CEO जिला परिषद धौलपुर कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश. 

21:32 PM

जयपुर: SOG मुख्यालय से इस वक्त की बड़ी खबर. अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठा कई प्रतियोगी परीक्षा पास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार. महेश मीणा और दीपक कुमार मीणा को किया गिरफ्तार. दोनों आरोपियों पर 10–10 हजार रुपए का इनाम है घोषित. SI भर्ती परीक्षा, पटवारी भर्ती परीक्षा, LDC भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठा आरोपियों ने पास की थी परीक्षा. अपने साथी मनीष और दिनेश के साथ मिलकर तीन भर्ती परीक्षाओं में 6 अभ्यर्थियों की जगह डमी कैंडिडेट बैठा पास की परीक्षा. सभी परीक्षाओं में रोशन लाल मीणा बैठा था डमी अभ्यर्थी बनकर रोशन लाल मीणा को पूर्व में किया जा चुका गिरफ्तार. आरोपी अपने रिश्तेदारों के स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठा उन्हें करवा चुके चयनित प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी. 

21:04 PM

जोधपुरः कृष्ण मृगों को लेकर अधिकारियों ने नहीं दिखाई गंभीरता. राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा शपथ पत्र केवल कागजी. हाईकोर्ट ने कल क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक बीकानेर को किया तलब. जस्टिस एस चन्द्रशेखर व जस्टिस कुलदीप माथुर की खंडपीठ स्व प्रेरणा से हाईकोर्ट ने दायर की थी जनहित याचिका. ताल छापर वन्य जीव अभ्यारण्य को लेकर थी याचिका.

21:04 PM

दिल्लीः डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा दिल्ली दौरे पर. पाली सांसद पीपी चौधरी से उनके आवास पर की मुलाकात. इस दौरान तेलंगाना के बीजेपी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी रहे मौजूद. राजस्थान के पूर्व संगठन महामंत्री रहे हैं चंद्रशेखर. कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा.

20:26 PM

जयपुरः जी राजस्थान की खबर का बड़ा जबरदस्त असर. खबर चलते ही भाजपा ने युवा मोर्चा की विवादित सूची को रोका. मोर्चा की सूची में शामिल किया था कश्मीरा धनवानी का नाम. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के 38वें नम्बर था धनवानी का नाम. धनवानी के ढाबे पर दो दिन पहले खाद्य सुरक्षा टीम ने की थी कार्रवाई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा सूची से हटा दिया नाम. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने मीडिया को डाली सूची भी ली वापस. बीजेपी ने दिया मैसेज युवा मोर्चा की सूची त्रुटिपूर्वक जारी हो गई थी. मोर्चा की सूची को अपरिहार्य कारणों से रोकने की जानकारी. साथ ही शीघ्र ही नई सूची भी जारी करने की कही बात. 

20:26 PM

जयपुरः जी राजस्थान की खबर का बड़ा जबरदस्त असर. खबर चलते ही भाजपा ने युवा मोर्चा की विवादित सूची को रोका. मोर्चा की सूची में शामिल किया था कश्मीरा धनवानी का नाम. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के 38वें नम्बर था धनवानी का नाम. धनवानी के ढाबे पर दो दिन पहले खाद्य सुरक्षा टीम ने की थी कार्रवाई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा सूची से हटा दिया नाम. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने मीडिया को डाली सूची भी ली वापस. बीजेपी ने दिया मैसेज युवा मोर्चा की सूची त्रुटिपूर्वक जारी हो गई थी. मोर्चा की सूची को अपरिहार्य कारणों से रोकने की जानकारी. साथ ही शीघ्र ही नई सूची भी जारी करने की कही बात. 

19:57 PM

चौमूं: सामोद इलाके में पैंथर के मूवमेंट. बांसा कुशलपुरा स्थित बाजरे के खेत में दिखा पैंथर. खेत में पैंथर ने नीलगाय के बच्चे पर किया हमला. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर. पैंथर के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल.

17:51 PM

जयपुरः विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक कल तिरूपति में. तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद में मिलावट व उससे उत्पन्न स्थित पर भी होगा विचार. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रमुख संत इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक में हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों, उनके समाधानों पर मंथन होगा. विश्व हिंदू परिषद का सर्वोच्च नीति निर्धारक मंच है संतों का मार्गदर्शक मंडल. केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक वर्ष में दो बार होती है. इस बार से अर्धवार्षिक बैठक क्षेत्रश: करने का निर्णय लिया है. 

17:47 PM

Rajasthan Live News: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र की तबीयत बिगड़ी. दोस्त लेकर पास के क्लीनिक पहुंचे. डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से छात्र की मौत हुई. निवारू रोड स्थित श्री बालाजी क्लिनिक का घटनाक्रम बताया जा रहा है. मृतक योगेश चौधरी के पिता लालाराम ने करधनी थाने में मामला दर्ज कराया. राजेंद्र कुमावत के खिलाफ FIR दर्ज हुई. राजेंद्र के पास MBBS की डिग्री नहीं होने और उसके झोलाछाप होने का भी आरोप लगाया. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच में पुलिस जुटी.

16:35 PM

Rajasthan Live News: BJP के सदस्यता अभियान में हंगामा, कोडमदेसर में चल रहे अभियान मीटिंग में हंगामा

 

 

15:14 PM

Rajasthan Live News: JDA ने करीब 10 बीघा भूमि पर चलाया बुलडोजर

 

 

13:42 PM

Rajasthan Live News: लाखनपुर घाटी में पलटी सवारियों से भरी हुई कमांडर जीप

सवाई माधोपुर बौंली ब्रेकिंग बौली थाना क्षेत्र की लाखनपुर घाटी में पलटी सवारियों से भरी हुई कमांडर जीप, 16 लोग हुए घायल, 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को लाया गया बौंली अस्पताल, तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया जिला अस्पताल रेफर, स्थानीय अस्पताल प्रशासन द्वारा किया जा रहा घायलों का उपचार, सूचना पाकर बौंली थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर, लाखनपुर गांव से बैठक में शामिल होने खिरनी जा रहे थे एक ही परिवार के लोग.

12:25 PM

Rajasthan Live News: बांसवाड़ा में भगवान बिरसा मुंडा युवा जनजातीय गौरव कार्यशाला का आयोजन

बांसवाड़ा भगवान बिरसा मुंडा युवा जनजातीय गौरव कार्यशाला का आयोजन, शहर के विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित हुई कार्यशाला, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कार्यशाला में लिया भाग, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत,राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया भी मौजूद, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालविया सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद.

11:52 AM

Rajasthan Live News: प्रतापगढ़ में 68वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

प्रतापगढ़ में 68वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने किया उद्घाटन, प्रतियोगिता में 17 और 19 वर्ष के छात्र-छात्राएं ले रहे हैं हिस्सा, प्रतापगढ़ जिले के विभिन्न विद्यालयों की टीमें ले रही हैं भाग, प्रतियोगिता 22 से 26 सितंबर तक चलेगी.

11:30 AM

Rajasthan Live News: ट्रक और पीकअप की टक्कर, पीकअप में सवार एक कि मौत

ट्रक व पीकअप की टक्कर, पीकअप में सवार एक कि मौत, ट्रक चालक सहित दो लोग हुए घायल, घायलों को पहुँचाया राजकीय डीबी अस्पताल, पीकअप चालक झारिया निवासी 55वर्षीय दाताराम को किया मृत घोषित,   NH52 पर हुआ हादसा, पीकअप में भरे हुए थे गैस सिलेंडर, सदर पुलिस पहुँची मौके पर.

10:50 AM

Rajasthan Live News: अवैध बजरी परिवहन ने ली 8 वर्ष की बच्ची की जान

धौलपुर में अवैध बजरी परिवहन ने ली मासूम 8 वर्ष की बच्ची की जान, बजरी के खाली ट्रैक्टर द्वारा टक्कर मारने का मामला, घायल बच्ची ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, अपने घर के बाहर दादा के पास किनारे खड़ी थी मासूम बच्ची, इसी दौरान ट्रैक्टर ने बच्ची सहित वहां खड़ी दो बाईकों पर चढ़या ट्रैक्टर , शहर की अंबेडकर कॉलोनी की घटना, कॉलोनीवासियो का कहना रोज निकलते हैं इस कॉलोनी से बजरी के ट्रैक्टर, पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जप्त.

10:49 AM

Rajasthan Live News: SP रमेश मौर्य के निर्देश पर भारी पुलिस जाब्ते ने की छापेमारी

SP रमेश मौर्य के निर्देश पर भारी पुलिस जाब्ते ने एक घर पर मारा छापा, सुबह करीब 8 बजे थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हथियारबन्द जवानों के साथ मारा छापा, घर मे मादक पदार्थो और हथियारों के होने की मिली थी सूचना, SHO अनिल कुमार जाब्ते के साथ घर की ले रहे है तलाशी, घर के कुछ लोगों से पुलिस कर रही है गहनता से पूछताछ, सर्च अभियान के दौरान घर से मिली नशीली गोलिया

09:57 AM

Rajasthan Live News:- दो साल से बिना टैक्स चुकाए चल रही बस को किया सीज 

जयपुर में परिवहन विभाग के उड़नदस्ते ने एक बस को सीज कर दिया, जो पिछले दो साल से बिना टैक्स चुकाए चल रही थी। आरटीओ प्रथम प्रकाश टहलयानी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में परिवहन निरीक्षक रजत माथुर ने बस संख्या RJ14PE3443 को सीज किया। जांच में पता चला कि बस संचालक ने न केवल टैक्स जमा नहीं किया था, बल्कि बस का परमिट भी नहीं था और फिटनेस प्रमाण पत्र भी नहीं पाया गया। डीटीओ प्रवर्तन रमेश पांडे ने इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग की।

09:56 AM

Rajasthan Live News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ब्रह्माकुमारी संस्था के बीके निरवैर के निधन व्यक्त किया दुःख 
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ब्रह्माकुमारी संस्था के बीके निरवैर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संदेश भेजकर अपनी संवेदना व्यक्त की और बीके निरवैर के आध्यात्मिक शिक्षा को वैश्विक स्तर पर फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की. बीके निरवैर का आज अंतिम संस्कार होगा, जिसमें उनके अनुयायी और समर्थक शामिल होंगे. राष्ट्रपति के शोक संदेश से यह स्पष्ट है कि बीके निरवैर का निधन एक बड़ी क्षति है, जिसने आध्यात्मिक जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.

09:18 AM

Rajasthan Live News: भीनासर में फायरिंग की वारदात 

बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां मुरली मनोहर मैदान के निकट नखतबना मंदिर के पास भीनासर में फायरिंग की वारदात हुई. इस घटना में मोहन कुम्हार नामक युवक को निशाना बनाया गया और उसकी छाती के पास गोली लगी. घायल मोहन कुम्हार को तत्काल ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. ट्रॉमा सेन्टर के सीएमओ डॉ. एल. के. कपिल ने घटना की पुष्टि की और बताया कि मोहन कुम्हार की हालत नाजुक है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

08:42 AM
Rajasthan Live News:मसूदा भिनाय क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान
मसूदा भिनाय क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बीमा कंपनी और राजस्व विभाग ने मिलकर गिरदावरी की और नागोला में अतिवृष्टि से खेतों में 50 प्रतिशत से अधिक खराबा होने की रिपोर्ट दी है. कई खेतों में अभी भी बारिश का पानी भरा हुआ है, जिससे फसलों को और भी नुकसान होने की आशंका है.
08:35 AM
Rajasthan Live News: ब्यावर आएंगे केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत
 
केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत आज ब्यावर में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. अखिल राजस्थान मेघवंशी मेघवाल महासभा संस्थान ब्यावर के प्रतिभा सम्मान समारोह में वे मुख्य अतिथि होंगे, जो मेघवाल छात्रावास में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा, वे दोपहर 3 बजे पीएम श्री रावबाउमावि में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. कार्यक्रम में विधायक शंकर सिंह रावत, सभापति नरेश कनोजिया, डीईओ अजय कुमार गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.
06:17 AM
Rajasthan Live News: जयपुर नगर निगम ने विफल किया जयपुर नगर निगम का सिस्टम 
 
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए ई-फाइल सिस्टम का उद्देश्य जनता और सरकार के काम को कम समय में और पारदर्शिता से करना था, लेकिन जयपुर नगर निगम ग्रेटर के अधिकारियों ने इस सिस्टम को भी विफल कर दिया है. यहां तक कि कई शाखाओं में ई-फाइल क्लीयर करने का औसत समय 190 घंटे से भी ज्यादा हो गया है, जबकि फाइल ऑनलाइन सिस्टम पर दिखाई दे रही है. यह स्थिति सरकार के उद्देश्य के विपरीत है, जो कि जनता के काम को तेजी से और पारदर्शी तरीके से करना चाहती है. इसके लिए नगर निगम ग्रेटर के अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार करने की जरूरत है, ताकि ई-फाइल सिस्टम का सही तरीके से उपयोग हो सके.
06:17 AM
Rajasthan Live News: राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट
राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट के लिए पर्यटन विभाग 8 अक्टूबर को प्री समिट आयोजित कर रहा है. इस आयोजन में पर्यटन से जुड़े स्टेकहोल्डर्स और विशेषज्ञ शामिल होंगे. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अधिकारियों को तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. यह प्री समिट राजस्थान में निवेश और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है.

Trending news