गैर सरकारी स्कूलों में आरटीई के तहत होने वाले प्रवेश को लेकर आज लॉटरी निकाली गई. शिक्षा संकुल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ऑनलाइन लॉटरी निकाली. इस साल 29 हजार 684 स्कूलों में प्रवेश के लिए करीब 2 लाख 3 हजार से ज्यादा बच्चों के आवेदन प्राप्त हुए हैं.
Trending Photos
Jaipur: गैर सरकारी स्कूलों में आरटीई के तहत होने वाले प्रवेश को लेकर आज लॉटरी निकाली गई. शिक्षा संकुल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ऑनलाइन लॉटरी निकाली. इस साल 29 हजार 684 स्कूलों में प्रवेश के लिए करीब 2 लाख 3 हजार से ज्यादा बच्चों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, एक विद्यार्थी द्वारा 5 स्कूलों में आवेदन किया जा सकता है. ऐसे में शिक्षा विभाग के पास 6 लाख 35 हजार 731 आवेदन प्राप्त हुए हैं. लॉटरी निकालने के बाद अब वरियता के अनुसार विद्यार्थियों को स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021: आधे जूते और फर्श की धारियों ने खोल कर रख दी पेपर आउट की सच्चाई
आरटीई के तहत होने वाले प्रवेश को लेकर आज निकाली लॉटरी
2 मई से 15 मई तक किए गए थे ऑनलाइन आवेदन
इस साल 29 हजार 684 स्कूलों में प्रवेश के लिए हुए ऑनलाइन आवेदन
2 लाख 3 हजार 348 विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए किया आवेदन
1 लाख 9 हजार 791 बालक,93 हजार 554 बालिकाओं ने किया आवेदन
एक विद्यार्थी द्वारा 5 स्कूलों में प्रवेश के लिए किया जा सकता है आवेदन
ऐसे में विभाग को कुल 6 लाख 35 हजार 731 आवेदन हुए प्राप्त
3 लाख 39 हजार 147 बालक और 2 लाख 96 हजार 577 बालिकाओं ने किया आवेदन
इस साल आरटीई के तहत प्रवेश के लिए 3 थर्ड जेंडर विद्यार्थियों ने भी किया आवेदन
साल 2011 में यूपीए सरकार की ओर से शिक्षा का अधिकार के तहत गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 में 25 फीसदी सीटों पर सरकार के खर्चे पर गरीब तबके के बच्चों को प्रवेश देने की शुरूआत हुई और करीब 11 सालों में अब तक करीब 3 लाख से ज्यादा बच्चे आरटीई के तहत सरकारी खर्चे पर गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. आरटीई के तहत जिन बच्चों के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपय से कम हो वो ही आरटीई के तहत प्रवेश के लिए योग्य होंगे. विद्यार्थी आरटीई के पोर्टल http://rajpsp.nic.in पर जाकर आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में प्रचंड गर्मी से बांधों पर आफत, छोटे 449 सभी डैम सूखे, बड़ों में सिर्फ 21 फीसदी पानी बचा
------लॉटरी में वर्गवार प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या वर्ष 2022-23
कुल आवेदन 635731
सामान्य152131, ओबीसी 327558, एसबीसी 10674, एससी 124425, एसटी 20943
-----इन वर्गों में से निम्नांकित उपवर्गों के आवेदनों की संख्या वर्ष 2022-23
कुल आवेदन- 61166
अनाथ 1286, केंसर/एचआईवी प्रभावित 1851, युद्ध विधवा 2717, निशक्तजन 1014, बीपीएल 55298
-----लॉटरी हेतु वर्गवार प्राप्त कुल आवेदनकर्ताओं की संख्या वर्ष 2022-23
कुल आवेदन- 203348
सामान्य 43088, ओबीसी105771, एसबीसी 5389, एससी 40633, एसटी 8467
-----इन वर्गों में से निम्नांकित उप वर्गों के आवेदनकर्ताओँ की संख्या वर्ष 2022-23
कुल आवेदन 18716
अनाथ 446, केंसर/एचआईवी प्रभावित 561, युद्ध विधवा 781, निशक्तजन 306, बीपीएल 16622
आरटीई के तहत लॉटरी निकालने के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि "यूपीए सरकार द्वारा ही इस योजना की शुरूआत की गई थी और सिर्फ राजस्थान में ही इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ बच्चों को मिल रहा है. इस योजना के तहत गरीब और निम्न तबके के बच्चों को भी निजी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिल सके इसको ध्यान में रखते हुए इसकी शुरूआत हुई थी. लॉटरी पूरी पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन मोड पर निकाली जाती है और इसमें किसी भी प्रकार की सिफारिश नहीं चलती है. साथ ही आरटीई के तहत स्कूलों में फिलहाल 13 हजार रुपये की राशि सरकार की ओर से प्रति विद्यार्थी सालाना दी जा रही है. इसके साथ ही महंगाई और बढ़ते हुए खर्चों को देखते हुए स्कूलों के लिए जो भी सालाना फीस निर्धारित होगी वो ऑनलाइन उनको भुगतान की जाएगी."