Mangal Gochar 2023: 13 मार्च से इस राशि वालों का होगा मंगल ही मंगल, अब बनेंगे राजकुमार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1581016

Mangal Gochar 2023: 13 मार्च से इस राशि वालों का होगा मंगल ही मंगल, अब बनेंगे राजकुमार

Mangal Gochar 2023: मार्च महीने में मंगल का राशि परिवर्तन होगा. इस समय में इस जातक के लोगों को घर से बाहर निकलते समय गुड़ अवश्य खाकर निकले. साथ ही गुड़ खाएं और खिलाएं. जानें मंगल गोचर किन राशियों के जातक को राजकुमार बनाने जा रहा है. 

Mangal Gochar 2023: 13 मार्च से इस राशि वालों का होगा मंगल ही मंगल, अब बनेंगे राजकुमार

Mangal Gochar 2023:  मंगल ग्रह 13 मार्च 2023 को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. 13 मार्च को सुबह 5:30 बजे जब ये मिथुन राशि में एंट्री करेंगे तो इसका असर भी राशियों पर देखने को मिलेगा. मंगल ग्रह एक निश्चित अवधि में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है.

मंगल का राशि परिवर्तन (zodiac change of mars)

अब मार्च महीने में मंगल का राशि परिवर्तन होगा. इस समय में इस जातक के लोगों को घर से बाहर निकलते समय गुड़ अवश्य खाकर निकले. साथ ही गुड़ खाएं और खिलाएं. जानें मंगल गोचर किन राशियों के लिए लाभकारी होने जा रहा है.

ग्रहों के सेनापति मंगल बनाने जा रहे राजकुमार ( Mars Make Prince)

 ग्रहों के सेनापति मंगल को शौर्य व साहस का कारक माना गया है. 13 मार्च को मंगल ग्रहों के राजकुमार बुध की राशि में मिथुन में प्रवेश करेंगे. मंगल का मिथुन राशि में गोचर सभी राशियों के लिए प्रभावकारी रहेगा. लेकिन तीन राशियों के लिए मंगल राशि गोचर होने से विशेष प्रभाव दिखाएगा.

वृषभ राशि
इसके स्वामी ग्रह शुक्र हैं.वृषभ राशि वालों के लिए मंगल गोचर होने से इस जातक के जीवन में खुशियां सौगात लेकर आएगा. जबकि मंगल का मिथुन राशि में गोचर आर्थिक मामलों में चली आ रही परेशानियों को दूर कर सफलता के द्वार खोलेगा.वृषभ राशि में मंगल गोचर इमकी राशि के दूसरे भाव में हो रहा है. ऐसे में बिजनेसमैन को बिनजेस में जबरदस्त मुनाफा देखने को मिलेगा. इस राशि के जातक को पुराने निवेश से लाभ दिलाएगा. वहीं किसी लंबे समय से अटके हुए धन की वापसी संभव हो सकती है.

तुला राशि
तुला राशि के स्वामी भी ग्रह शुक्र हैं. तुला राशि वालों के लिए मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश शुभ संकेत देने जा रहा है. मंगल का गोचर तुला राशि के भाग्य भाव में हो रहा है. ऐसे में इस समय में आपका भाग्य चमकेगा. साथ ही आपकी मनोकामना पूर्ण होने का  समय आ गया है. आप अपने कार्यक्षेत्र में अप्रत्याशित उपलब्धि हासिल करेंगे.  उच्चाधिकारियों का साथ  मिलेगा. व्यावसायिक सफलता मिलेगी. धन योग के मार्ग खुलेंगे. कोर्ट-कचहरी में विजय हासिल कर आप शत्रुओं को पराजित करेंगे.

कन्या राशि
कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं.कन्या राशि वालों के लिए मंगल राशि परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होगा, मंगल ग्रह का गोचर आपकी राशि के कर्म भाव में हो रहा है.राशि और ग्रहों के गोचर से आप राजकुमार बनने जा रहे है. ऐसे में इस अवधि में नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को बड़ी कामयाबी मिलेगी. जॉब ऑपर मिल सकता है. छात्रों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. ऐसे में छात्र इस समय का लाभ जितना ज्यादा हो उठा लें. 

ये भी पढ़ें- Mangalwar Ke Upay: ऑफिस जल्दी पहुंचने की वजह से नहीं कर सके हनुमान जी की पूजा, तो शाम में चढ़ा दें ये 5 चीजें, होगी मनोकामना पूरी

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जातकों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. पिता का सहयोग मिलेगा,जिससे  आपको कार्यों में सफलता हासिल होगी. धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. व्यापारियों के लिए समय लाभकारी रहने वाला है.

Trending news