Jaipur के लिए चिंता की बात: Omicron के तीन ऐसे केस मिले जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री ही नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1053572

Jaipur के लिए चिंता की बात: Omicron के तीन ऐसे केस मिले जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री ही नहीं

राजधानी में कोरोना के नाए ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron variant) वाले तीन केस ऐसे मिले हैं जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री ही नहीं है. अभी तक ओमिक्रॉन उन्हीं में पाया गया जो अफ्रीका (Africa) या हाई रिस्क कंट्री (High Risk Country) से वापस आया था. 

प्रतिकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजधानी में कोरोना के नाए ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron variant) वाले तीन केस ऐसे मिले हैं जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री ही नहीं है. अभी तक ओमिक्रॉन उन्हीं में पाया गया जो अफ्रीका (Africa) या हाई रिस्क कंट्री (High Risk Country) से वापस आया था. उसे निगरानी में रखा गया और समय रहते उसे ट्रेस भी कर लिया गया. पर इस बार मिले तीन केस ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department Rajasthan) की चिंता बढ़ा दी है. माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन ने राजधानी में पांव पसारना शुरू कर दिया है. एक्सपर्ट की मानें तो यदि ओमिक्रॉन का कम्यूनिटी स्प्रेड (Community Spread)  हुआ तो ये काफी तेजी से फैलेगा जैसा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड समेत दूसरे देशों में हो रहा है. 

राजधानी में बुधवार को भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 4 केस मिले हैं. शहर के जवाहर नगर निवासी एक व्यक्ति, उसकी पत्नी समेत प्रताप नगर निवासी एक बुजुर्ग ( 62) ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं. एक विदेशी महिला भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिली है. विदेशी महिला पिछले दिनों जांच कराने के बाद दिल्ली चली गई थी. ध्यान देने वाली बात है कि ओमिक्रॉन से राज्य में अब तक 22 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें कई ठीक भी हो चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: RPSC भर्तियों पर CM Ashok Gehlot बोले - समय पर पूरी होनी चाहिए 

प्रतापनगर निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग को 10 दिसंबर को बुखार आने पर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. एक सप्ताह अस्पातल में उपचार बाद कोरोना की जांच निगेटिव हो गई. 18 दिसंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. इधर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में एक व्यक्ति की जांच की गई. वो भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जवाहर नगर के बर्मीज कॉलोनी में एक दंपति में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद 12 दिसंबर को जांच की गई. 13 को दोनों पॉजिटिव पाए गए. दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया. राहत की बात ये रही कि दंपति के परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनके अलावा एक 27 वर्षीय युवती केन्या से लौटी थी. इसकी जांच के बाद रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है. इन चारों की जांच में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने इन लोगों को RUHS के ऑमिक्रॉन वार्ड में भर्ती करा दिया है. 

गौरतलब है कि राज्य में अब तक 22 लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें जयपुर के 17, सीकर के 4 और केन्या से एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. इनमें से 19 लोग निगेटिव होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: EVM से कल खुलेगा किस्मत का पिटारा, जयपुर नगर निगम हेरिटेज उपचुनावों की काउंटिंग कल

जयपुर के लिए ये चिंता की बात: 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जवाहर नगर के दंपति और प्रताप नगर के बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री ही नहीं है. बातचीत में पता चला कि इनका कोई कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग रिकॉर्ड भी नहीं है. ऐसे में ये सोचने वाली बात है कि इनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट कैसे पाया गया. माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन का फैलाव अब कम्यूनिटी लेवल पर शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. 

लोगों से अपील: 
स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने, प्रॉपर मास्क लगाने और उचित दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा है. कोरोना के केसेज कम होने से लोग लापरवाह हो रहे हैं. राजधानी में हो रही शादियां बड़े स्प्रेडर हो सकती हैं. ऐसे में एक बार फिर सावधान होकर लोग इस नए वैरिएंट को फैलने से रोक सकते हैं. 

Trending news