21 दिन बाद खुले मेहंदीपुर बालाजी के पट, मंगला आरती के बाद हुए दर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1084512

21 दिन बाद खुले मेहंदीपुर बालाजी के पट, मंगला आरती के बाद हुए दर्शन

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच बंद किए गए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर को 21 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है. सुबह मंगला आरती के बाद से श्रद्धालुओं की मंदिर में एंट्री शुरू कर दी गई. जहां कोरोना गाइडलाइन की सख़्ती से पालना की गई. 

 

21 दिन बाद खुले मेहंदीपुर बालाजी के पट, मंगला आरती के बाद हुए दर्शन

Sikrai : कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच बंद किए गए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर को 21 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है. सुबह मंगला आरती के बाद से श्रद्धालुओं की मंदिर में एंट्री शुरू कर दी गई. जहां कोरोना गाइडलाइन की सख़्ती से पालना की गई. 

यहां भी पढ़ें : बेटियों की घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिन्दौरी, समाज को दिया सकारात्मक संदेश

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही, मास्क, दो गज दूरी और सैनिटाइजर का उपयोग सख्ती के साथ कराया जा रहा है. आपको बता दें कोविड के चलते प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 11 जनवरी को मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी और दर्शनों के लिए मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे. मंदिर बंद होने से नाराज व्यापारियों ने उनकी रोजी-रोटी पर संकट गहराने की बात कही थी और दौसा जिला प्रशासन , क्षेत्रीय विधायक और महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के साथ ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा को भी ज्ञापन सौंपकर मंदिर खुलवाने की मांग की थी.

यहां भी पढ़ें : 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान का राजस्थान में शुभारंभ

लगातार मेहंदीपुर बालाजी मंदिर खुलवाने की मांग के चलते कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने तीन दिन पूर्व मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का अवलोकन कर मंदिर खोलने को लेकर बालाजी मंदिर प्रबंधन और स्थानीय व्यापारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें कलेक्टर ने सख्त कोविड गाइडलाइन का पालन करने के साथ मंदिर खोलने के आदेश दिए. कलेक्टर ने कहा था मंदिर खुलने के दौरान एक मेडिकल की टीम और पुलिस जाप्ता भी मंदिर परिसर में तैनात रहेगा. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर दौसा जिले का नहीं बल्कि देश के करोड़ों लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है जहां राजस्थान के ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों से बालाजी के भक्त पहुंचते हैं 

Report: Laxmi Avtar Sharma

Trending news