कल सुबह अस्त हुए बुध, अब 31 मार्च तक इन राशियों की मौज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1590907

कल सुबह अस्त हुए बुध, अब 31 मार्च तक इन राशियों की मौज

वैदिक ज्योतिष(Astrology) में ग्रहों की चाल बहुत महत्वपूर्ण अब कल सुबह ही यानि की 28 फरवरी 2023 की सुबह 8 बजकर 3 मिनट पर बुध अस्त (budh ast) हो गये हैं. मीन राशि में हैं. ये स्थिति 31 मार्च तक रहेगी और तबतक 3 राशियों की मौज होगी. इन तीनों राशियों(zodiac signs) के जातकों को खूब लाभ इस समय मिलेगा.

कल सुबह अस्त हुए बुध, अब 31 मार्च तक इन राशियों की मौज

Zodiac Sign : वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल बहुत महत्वपूर्ण अब कल सुबह ही यानि की 28 फरवरी 2023 की सुबह 8 बजकर 3 मिनट पर बुध अस्त हो गये हैं. मीन राशि में हैं. ये स्थिति 31 मार्च तक रहेगी और तबतक 3 राशियों की मौज होगी. इन तीनों राशियों के जातकों को खूब लाभ इस समय मिलेगा.

मेष राशि(Mesh)
करियर उड़ान भरेगा.
सभी परेशानियों का अंत होने वाला है.
लेकिन थोड़ी मेहनत ज्यादा होगी.
धनलाभ भी होगा.
आप अच्छी बचत भी कर पाएंगे.
नौकरीपेशा हैं तो कोई नया बढ़िया प्रस्ताव भी मिल सकता है.
आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होगी.

कर्क राशि (Kark)
परिवार की विरासत आपके हाथ लगेगी.
छिपा धन मिल सकता है.
अचानक धनलाभ के योग हैं.
विदेश यात्रा भी कर सकते हैं.
बिजनेस में मन मुताबिक मुनाफा होगा.
खर्चे पर नियत्रंण जरूरी है.
रूपयों की बचत करना भी सीखें.
शेयर बाजार से भी धन कमा सकते हैं.

तुला राशि (Tula)
सैलरी बढ़ेगी.
यात्रा का फायदा मिलेगा.
नौकरी में बदलाव होगा.
बिजनेस में मुनाफा होगा.
छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान देना होगा.
परिवार में सुख शांति रहेगी.
कानूनी अड़चनों का निदान होगा.

आपको बता दें कि वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है. जहां कन्या इसकी उच्च राशि भी है जबकि मीन इसकी नीच राशि है. 27 नक्षत्रों में बुध को अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र का स्वामित्व भी मिला है. बुद्ध को  बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक बताया गया है.

22 महीने बाद मंगल बदलेंगे चाल, मार्च में तीन राशियां होंगी मालामाल

मार्च 2023 में ग्रहों की चाल बदलने से 4 राशि वालों की बढ़ेगी परेशानी, रहें सावधान

March 2023 Festivals: होली, चैत्र नवरात्र, गणगौर समेत मार्च में कई व्रत त्योहार, देखें लिस्ट

Solar Eclipse 2023 : 22 अप्रैल को मां लक्ष्मी को लाएं घर, सूर्य ग्रहण के ग्रहण काल के उपाय
 

 

Trending news