दीक्षांत समारोह में साल 2019-2020 के बैच के करीब डेढ़ हजार एमफिल, पोस्ट ग्रेज्यूवेशन और ग्रेज्युएशन के विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी.
Trending Photos
Jaipur: महात्मा ज्योति राव फूले विश्वविद्यालय (Mahatma Jyoti Rao Phoole University) का छठा दीक्षांत समारोह 18 दिसम्बर को अचरोल स्थिति यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित किया जाएगा.
दीक्षांत समारोह में पद्मश्री प्रकाश कौर, लाजवंती रविन्द्र, श्याम सुंदर पालीवाल और अर्जुन सिंह शेखावत के साथ ही मुख्य सचिव निरंजन आर्य को पीएचडी की मानद उपाधि से नवाजा जाएगा.
यह भी पढे़ं- Ashok Gehlot ने खोला राज, सबको बताया- तीसरी बार क्यों बने मुख्यमंत्री
दीक्षांत समारोह में साल 2019-2020 के बैच के करीब डेढ़ हजार एमफिल, पोस्ट ग्रेज्यूवेशन और ग्रेज्युएशन के विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी. साथ ही समारोह में 40 शौधकर्ताओं को पीएचडी की उपाधि से भी नवाजा जाएगा. कार्यक्रम में विवि के 61 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 55 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल भी दिए जाएंगे.
यह भी पढे़ं- REET परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर धरना जारी, अर्धनग्न होकर शहीद स्मारक पर किया प्रदर्शन
एमजेआरपी यूनिवर्सिटी चेयरमैन निर्मल पंवार ने बताया कि "अचरोल स्थित परिसर में सुबह 10 बजे छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस साल हमारी ओर से पद्मश्री से सम्मान चार गणमान्य लोगों को पीएचडी की मानद उपाधि से नवाजा जाएगा तो वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य को भी मानद उपाधि से नवाजा जाएगा."