बृजेंद्र सिंह ओला झुंझुनूं विधानसभा (Jhunjhunu Assembly) से विधायक हैं. इनका जन्म 1 जुलाई 1953 को चिड़ावा तहसील के अरड़ावता में हुआ था. फिलहाल भी अरड़ावता ही रहते हैं.
Trending Photos
Jhunjhunu: गहलोत मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में बृजेंद्र सिंह ओला (Brijendra Singh Ola) को भी राज्य मंत्री बनाया जा रहा है. पायलट कैंप के नेता कहलाए जाने वाले बृजेंद्र सिंह ओला (Brijendra Singh Ola) के समर्थकों में इसकी बेहद खुशी है.
बृजेंद्र सिंह ओला झुंझुनूं विधानसभा (Jhunjhunu Assembly) से विधायक हैं. इनका जन्म 1 जुलाई 1953 को चिड़ावा तहसील के अरड़ावता में हुआ था. फिलहाल भी अरड़ावता ही रहते हैं.
यह भी पढे़ं- 4 बजे राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह, मंत्रियों के विभागों में हो सकता है भारी फेरबदल
2017 में सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार मिल चुका है. बृजेंद्र सिंह ओला दिवंगत दिग्गज नेता स्व. शीशराम ओला के पुत्र हैं. पूर्व में भी अशोक गहलोत सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं. बृजेंद्र सिंह ओला सचिन पायलट कैंप से आते हैं और जिला प्रमुख रह चुके हैं. बृजेंद्र सिंह ओला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रह चुके हैं.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Cabinet: गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन आज, जीजा-साले बनेंगे राज्यमंत्री
तीन बार झुंझुनूं विधानसभा से विधायक रहे ओला
लगातार तीसरी बार झुंझुनूं विधानसभा से विधायक बृजेंद्र सिंह ओला की पत्नी डॉ. राजबाला भी जिला प्रमुख रह चुकी हैं. बृजेंद्र सिंह ओला की पुत्रवधु आकांक्षा ओला महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं. बृजेंद्र सिंह ओला के पुत्र अमित ओला चिड़ावा पंचायत समिति सदस्य हैं.
यह भी पढे़ं- Gehlot Cabinet: मंत्रिमंडल पुनर्गठन के शपथ ग्रहण से पहले Sachin Pilot की PC, जानें बड़ी बातें
राजस्थान (Rajasthan) में आज का दिन ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन (Ashok Gehlot cabinet Reorganization ) होगा. नई मंत्री परिषद में दलित एसटी और मुस्लिम चेहरों पर बड़ा दांव खेला गया है. शाम 4 बजे सरकार के 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री आज शपथ लेंगे.
Reporter- Sandeep Kedia