New Corona Guideline of Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Corona) के मामलों पर गहलोत सरकार की बुधवार दोपहर 1 बजे कैबिनेट की मीटिंग के बाद नई गाइडलाइन जारी कर दी है. नई गाइडलाइन के अनुसार जयपुर और जोधपुर नगर निगम में 8वीं तक की स्कूलें 17 जनवरी तक बंद रहेंगे.
Trending Photos
New Corona Guideline of Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Corona) के मामलों पर गहलोत सरकार की बुधवार दोपहर 1 बजे कैबिनेट की मीटिंग के बाद नई गाइडलाइन जारी कर दी है. नई गाइडलाइन के अनुसार जयपुर और जोधपुर नगर निगम में 8वीं तक की स्कूलें 17 जनवरी तक बंद रहेंगे. सरकारी कार्यालयों में रहेगी 50 फीसदी की उपस्थिति रहेगी. प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान के शिविर स्थगित कर दिए गए हैं. यह खबर अपडेट की जा रही है.
स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थान में डबल डोज वैक्सीनेशन और मास्क का उपयोग अनिवार्य रहेगा. इसके अलावा सोशल डिस्टन्सिंग और सेनेटाईजेशन की पालना करनी होगी. जयपुर और जोधपुर में नगर निगम क्षेत्र में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक की स्कूलें 17 जनवरी तक बंद रहेंगे. परन्तु ऑनलाईन क्लासेज जारी रहेंगी.
यह भी पढ़ें: राहत भरी खबर: कोरोना मामले तो तेजी से बढ़ रहे पर हॉस्पिटलाइजेशन है काफी कम
सभी राजकीय कार्यालयों में जहां कर्मचारियों में सोशल डिस्टन्सिंग बनाये रखना संभव नहीं होगा, उन कार्यालयों में 50 प्रतिशत कार्यालय उपस्थिति और 50 प्रतिशत घर से कार्य (Work From Home ) के सम्बन्ध में सचिवालय स्तर पर प्रशासनिक सचिव, विभाग स्तर पर विभागाध्यक्ष एवं जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट निर्णय ले सकेंगे.
कार्यस्थल पर किसी भी कार्मिक के कोविड पॉजिटिव या फिर संभावित संक्रमण की स्थिति बनने पर कार्यालय अध्यक्ष द्वारा कार्यालय कक्ष को 72 घंटे के लिए बंद किया जा सकेगा एवं सम्बन्धित कार्यालय कक्ष के अन्य कर्मचारियों को घर से कार्य करने की अनुमति प्रदान की जायेगी.
कोविड की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर प्रशासन गांव के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत प्रस्तावित शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित रहेंगे. संपूर्ण प्रदेश में प्रतिदिन रात्रि 4:00 बजे से प्रात: 05:00 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू रहेगा.
यह भी पढ़ें: Corona in Jaipur: मंत्री खाचरियावास ने की अपील, पार्टियां बंद कर दें लोग