Somya Gurjar निलंबन केस में नए शख्स की एंट्री, कहा- प्रकरण में मुझे पक्षकार बनाया जाए
Advertisement

Somya Gurjar निलंबन केस में नए शख्स की एंट्री, कहा- प्रकरण में मुझे पक्षकार बनाया जाए

तिलक नगर निवासी मोहन लाल नामा (Mohanlal Nama) को इससे पूर्व सचिन पायलट (Sachin Pilot) को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से दिए नोटिस के मामले में भी हाईकोर्ट ने पक्षकार बनाया था. 

 प्रकरण को मुख्य न्यायाधीश की अनुमति से 14 जून को सुबह नौ बजे खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा.

Jaipur: नगर निगम ग्रेटर की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) और आयुक्त के बीच हुए विवाद से शहर की छवि धूमिल होना बताकर हाईकोर्ट (Highcourt) में सौम्या गुर्जर की लंबित याचिका में स्थानीय निवासी मोहनलाल नामा ने पक्षकार बनने का प्रार्थना पत्र लगाया है.

यह भी पढे़ं- Somya Gurjar के निलंबन को लेकर BJP ने Governor के नाम सौंपा ज्ञापन

 

तिलक नगर निवासी मोहन लाल नामा (Mohanlal Nama) को इससे पूर्व सचिन पायलट (Sachin Pilot) को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से दिए नोटिस के मामले में भी हाईकोर्ट ने पक्षकार बनाया था. 

यह भी पढे़ं- Congress और Rahul Gandhi की भजन मंडली को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए - Poonia

नामा की ओर से अधिवक्ता विमल चौधरी ने बताया कि निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर और निगम आयुक्त का विवाद शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. नौकरशाही और राजनेताओं के बीच रिश्वत के विवाद से देश में शहर की छवि धूमिल हुई है, जिसके कारण स्थानीय लोग भी प्रभावित हुए हैं. इसलिए प्रकरण में उन्हें पक्षकार बनाकर सुना जाए.

सौम्या गुर्जर केस की सुनवाई 14 जून को 
गौरतलब है कि सौम्या गुर्जर ने अपने निलंबन के खिलाफ हाईकोर्ट की खंडपीठ में याचिका पेश की है, जिस पर शुक्रवार को करीब पांच घंटा सुनवाई होने के बाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 14 जून को रखी है. प्रकरण को मुख्य न्यायाधीश की अनुमति से 14 जून को सुबह नौ बजे खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा.

Reporter- MAHESH PAREEK

 

Trending news