Gold-Silver Rates Today: सोना-चांदी कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें आज के भाव
Advertisement

Gold-Silver Rates Today: सोना-चांदी कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें आज के भाव

चांदी कीमतों में भी कोई हलचल नहीं हुई. जयपुर में आज चांदी रिफाइन 66,300 रुपये प्रति किलो रही.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: त्योहारी सीजन की रंगत अब बाजारों में दिखाई देने लगी है. कीमती धातुओं की मांग में इजाफा जारी है. उपहार और पारंपरिक खरीद के लिए सोना (Gold) और चांदी (Silver) डिमांड में है. 

यह भी पढे़ं- महीने के पहले ही दिन फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए Rajasthan में क्या हैं Rates?

 

जयपुर सर्राफा कमेटी (Jaipur Sarafa Committee) की ओर से जारी भावों के अनुसार, सोना 24 कैरेट कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सोना 24 कैरेट 49,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 47,400 रुपये, सोना 18 कैरेट 39,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 31,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. 

यह भी पढे़ं- Baran कलेक्टर ने आदिवासी बच्चों के साथ मनाई दीवाली, बांटे मिठाई-पटाखे

 

चांदी कीमतों में भी कोई हलचल नहीं हुई. जयपुर में आज चांदी रिफाइन 66,300 रुपये प्रति किलो रही. त्योहारी सीजन के लिए कॉपोरेट खरीद में तेजी आज भी जारी रही. घरेलू खरीद के लिए सोने और चांदी के सिक्कों की मांग में भी इजाफा रहा. बड़े ज्वैलर्स के साथ इस बार छोटे ज्वैलर्स की दुकानों पर भी रौनक है.

 

Trending news