विवादों में आवासन मंडल का ड्रीम प्रोजेक्ट, हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट को रेरा में चुनौती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1219929

विवादों में आवासन मंडल का ड्रीम प्रोजेक्ट, हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट को रेरा में चुनौती

राजआंगन सोसायटी के अध्यक्ष शशि भार्गव और महासचिव संजय हरपावत ने बताया कि जिस जमीन पर ये प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है वह सुविधा क्षेत्र की है. इस जमीन पर फैसेलिटी एरिया डवलप करके हाउसिंग बोर्ड को राजआंगन सोसायटी के सुपुर्द करना था लेकिन सुविधाएं विकसित करने के बजाए यहां अब बोर्ड प्रशासन फ्लैट्स की स्कीम लाकर अपने वादे से मुकर रहा है.

विवादों में आवासन मंडल का ड्रीम प्रोजेक्ट, हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट को रेरा में चुनौती

Jaipur: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के सबसे महंगे प्रोजेक्ट एनआरआई स्काय पार्क स्कीम का विरोध शुरू हो गया है. ये विरोध इस जमीन से लगती एनआरआई कॉलोनी के ही लोगों ने किया है. 

लोगों ने इस प्रोजेक्ट को एनआरआई कॉलोनी की सुविधा क्षेत्र (फेसेलिटी एरिया) की जमीन पर बताते हुए इस रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी (रेरा) में इसको लेकर आपत्ति भी दर्ज करवाई है. 

राजआंगन सोसायटी के अध्यक्ष शशि भार्गव और महासचिव संजय हरपावत ने बताया कि जिस जमीन पर ये प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है वह सुविधा क्षेत्र की है. इस जमीन पर फैसेलिटी एरिया डवलप करके हाउसिंग बोर्ड को राजआंगन सोसायटी के सुपुर्द करना था लेकिन सुविधाएं विकसित करने के बजाए यहां अब बोर्ड प्रशासन फ्लैट्स की स्कीम लाकर अपने वादे से मुकर रहा है.

यह भी पढे़ं- Weather Today: राजस्थान में प्री-मानसून से बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली निजात

बता दें कि कुछ दिन पहले ही नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने हाउसिंग बोर्ड की इस स्कीम को लॉन्च किया था. इस योजना में 3 अलग-अलग साइज में 168 मल्टीस्टोरी फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जिनकी कीमत 1.23 करोड़ रुपए से 2.60 करोड़ रुपये रखी गई है. कुम्भा मार्ग सेक्टर 24 में बनाई जा रही ये स्कीम एनआरआई कॉलोनी लगती 16235 वर्गमीटर जमीन पर बनाया जाना प्रस्तावित है. इधर सोसायटी ने रेरा ऑथोरिटी में भी इस प्रोजेक्ट को लेकर आपत्ति जताई है. 

साथ ही समाचार पत्रों में आम सूचना प्रकाशित करके उन लोगों को सचेत किया है, जो इस योजना में फ्लैट लेने के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा. हाउसिंग बोर्ड के चीफ इंजीनीयर केसी मीणा के मुताबिक मास्टर प्लान में इस जमीन का लैण्डयूज कॉमर्शियल है. हमने पहले भी इस जमीन को 2 बार नीलाम करने की कोशिश की थी लेकिन तब इसे किसी ने खरीदा नहीं था, इसलिए अब बोर्ड इस पर आवासीय लग्जरी फ्लैट्स बनाकर बेच रहा है.

यह भी पढे़ं- जयपुर में 4 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हंगामा

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news