Optical illusion : इस ऑप्टिकल इमेज में बहुत से रंग बिरंगे सूअरों के बीच बहुत से तीन हरी पत्तियां है, लेकिन आपको चार पत्तियों को खोज निकालना है. अगर आप ऐसा कर पाए तो फिर आप के पास तेज दिमाग है. इसमें कोई शक नहीं रहेगा. खुद को साबित करने के लिए आपके पास 15 सैकेंड हैं...
Trending Photos
Optical Illusion : इस ऑप्टिकल इमेज में बहुत से रंग बिरंगे सूअरों के बीच बहुत से तीन हरी पत्तियां है, लेकिन आपको चार पत्तियों को खोज निकालना है. अगर आप ऐसा कर पाए तो फिर आप के पास तेज दिमाग है. इसमें कोई शक नहीं रहेगा. खुद को साबित करने के लिए आपके पास 15 सैकेंड हैं...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑप्टिकल इमेज में बहुत से रंग बिरंगे सूअरों के बीच बहुत से तीन हरी पत्तियां है, लेकिन आपको चार पत्तियों को खोज निकालना है. अगर आप ऐसा कर पाए तो फिर आप के पास तेज दिमाग है. इसमें कोई शक नहीं रहेगा. खुद को साबित करने के लिए आपके पास 15 सैकेंड हैं...
देखने में ये आपको बहुत आसान लग रहा होगा. तस्वीर में सबसे पहले क्या देखा आपने ? क्या आपकी नजर भी हैट पहनें गुलाबी रंग के सूअर पर गई थी. ऐसा होना स्वाभाविक है. वो बिल्कुल अलग दिख रहा है.
लेकिन यहां आपका अलग दिख रहा सूअर नहीं बल्कि अलग पत्ती को खोजना है. बहुत सी तीन पत्तियों वाली इस तस्वीर में चार पत्तियां खो गयी हैं. हंगेरियन कलाकार गेर्गली दुदास की ये तस्वीर डुडॉल्फ के नाम से जानी जाती है. जिसमें उन चार पत्तियों को खोजने के काम महज 1 फीसदी लोग ही कर पाते हैं.
सूअरों और तीन पत्तियों से भरे इस मैदान में सभी पत्ती खाकर खुश दिख रहे हैं लेकिन एक सूअर अलग है. ध्यान से देखें ...क्या कुछ दिखा ? आपका समय समाप्त हो चुका है. अब तस्वीर के दाई तरफ ऊपर जरां ध्यान से देखें.
पीले सू्अर के पास चार पत्तियां है...