झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के नवलगढ़ से विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने आज नवलगढ़ का दौरा किया. उन्होंने उप जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा.
Trending Photos
Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के नवलगढ़ से विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने आज नवलगढ़ का दौरा किया. उन्होंने उप जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा. उनके साथ जिला कलेक्टर यूडी खान सहित अन्य प्रशासनिक व चिकित्सा अधिकारी थे. इस मौके पर डाॅ. शर्मा ने बताया कि उन्होंने नवलगढ़ के उप जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाने के लिए अपने विधायक कोटे से 53 लाख रूपए देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan को केंद्र से Covid मदद दिलाने में लोकसभा स्पीकर Om Birla ने संभाला मोर्चा
अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि अधिकतम दो महीने में उनके यहां ऑक्सीजन प्लांट लग जाएगा. जिसके बाद झुंझुनूं बीडीके के बाद नवलगढ़ का उप जिला अस्प्ताल जिले का ऐसा दूसरा अस्पताल होगा. जिसमें ऑक्सीजन का प्लांट होगा. इसके अलावा भी उन्होंने मुकुंदगढ़ और नवलगढ़ में अन्य चिकित्सा सुविधाओं के लिए करीब एक करोड़ से ज्यादा की राशि देने की घोषणा की है.
इसके अलावा उन्होंने मुकुंदगढ व नवलगढ़ चेयरमैनों के साथ-साथ प्रधान दिनेश सुंडा से कहा है कि अगले 10 दिनों में नवलगढ़ विधानसभा का हर गांव, हर ढाणी और हर शहर सेनिटाइज करवाया जाए. ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में Oxygen cylinder की किल्लत जारी, रखी जा रही कड़ी निगरानी