Hastrekha: आपकी हथेली पर मौजूद ये रेखाएं देती हैं बदकिस्मती का संकेत, हो जाइए सावधान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1188770

Hastrekha: आपकी हथेली पर मौजूद ये रेखाएं देती हैं बदकिस्मती का संकेत, हो जाइए सावधान

Palmistry: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हमारी हाथ की रेखाओं में ही कई चीजें छिपी होती है. कई बार हमारी हाथ की रेखाएं हमारी पर्सनालिटी, हमारा व्यक्तित्व, नौकरी के योग और बहुत सी चीजें बयां करती है.

 

हस्तरेखा

Jaipur: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हमारी हाथ की रेखाओं में ही कई चीजें छिपी होती है. कई बार हमारी हाथ की रेखाएं हमारी पर्सनालिटी, हमारा व्यक्तित्व, नौकरी के योग और बहुत सी चीजें बयां करती है.

यह भी पढ़ें-जानिए ज्योतिष के 6 सबसे शुभ और प्रभावशाली योग, जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे

अगर आप इन रेखाओं और भाग्य में भरोसा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. हमारे हाथ में जीवन रेखा, विवाह रेखा और कई तरह की रेखाएं मौजूद होती है, जिससे ज्योतिष देखकर हमें भविष्य के बारे में बताते हैं, अच्छी रेखाओं की तरह कुछ ऐसी भी रेखाएं होती है जो बदकिस्मती की वजह बनती हैं.

1. बैरियर रेखाएं
हम अपनी हथेली को ध्यान से देखें जो छोटी-छोटी रेखाएं जीवन रेखा को काटती हैं, उन्हें ही बैरियर लाइन कहा जाता है. ये रेखाएं जीवन रेखा को जिस जगह पर काटती है, उसके हिसाब से उम्र के उस पड़ाव पर दुर्घटना या किसी गंभीर बीमारी का योग कहा जाता है. जीवन रेखा पर बैरियर लाइन होना दुर्भाग्य का संकेत माना गया है. 

2. क्रॉस रेखाएं
जब हमारे जीवन रेखा, भाग्य रेखा या किसी भी रेखा पर क्रॉस रेखा हो तो इसका मतलब है किसी काम को करते समय हमें उस अवधि के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं हथेलियों में काला तिल का होना भी अच्छा नहीं माना जाता है. 

3. क्षैतिज रेखाएं
यदि किसी इंसान की अनामिका उंगली यानी कि रिंग फिंगर पर बहुत सारी क्रॉस रेखाएं बनी हुई हैं तो इसे बदकिस्मती का संकेत माना जाता है. जिस व्यक्ति के हाथ पर भी ये रेखाएं होती है उसे मान-सम्मान की क्षति का सामना करना पड़ सकता है.

4. द्वीप साइन
जिस भी इंसान के हाथ पर द्वीप साइन होता है. खासकर अगर आप स्टूडेंट हैं, तो आपका रिजल्ट अच्छा नहीं आएगा. साथ ही यह रेखा प्रेमियों के लिए भी शुभ नहीं है, ऐसे लोगों को प्यार में सफलता नहीं मिलती है.

Trending news