पटवार सीधी भर्ती-2021 के मास्टर प्रश्न पत्र तथा प्रारम्भिक उत्तर कुंजी जारी, इन तारीखों के बीच दर्ज करवाई जा सकेगी आपत्ति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1033135

पटवार सीधी भर्ती-2021 के मास्टर प्रश्न पत्र तथा प्रारम्भिक उत्तर कुंजी जारी, इन तारीखों के बीच दर्ज करवाई जा सकेगी आपत्ति

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 23 और 24 अक्टूबर को पटवार सीधी भर्ती-2021 आयोजित हुई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: पटवार सीधी भर्ती-2021 (Patwar Direct Recruitment 2021) के मास्टर प्रश्न पत्र तथा  प्रारम्भिक उत्तर कुंजी जारी हो गई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने की जारी. बोर्ड द्वारा 23 और 24 अक्टूबर को पटवार सीधी भर्ती-2021 आयोजित हुई थी.

यह भी पढ़ें- मिशन 2023 के लिए राजस्थान में बना नया मंत्रिमंडल, कहीं नाराजगी कहीं गुस्सा तो कहीं असंतोष

प्रथम चरण परीक्षा कोड 104A,द्वितीय चरण-परीक्षा कोड 104B,तृतीय चरण परीक्षा कोड 104C और चतुर्थ चरण-परीक्षा कोड 104D के मास्टर प्रश्न पत्र तथा प्रारम्भिक उत्तर कुजी को जारी कर दिया गया है. बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. 

यह भी पढ़ें- 17 दिसंबर को Gehlot सरकार की तीसरी वर्षगांठ, राज्य स्तरीय समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की शुरू

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित प्रश्न अथवा उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो दर्ज करवा सकते हैं. आपत्ति निर्धारित शुल्क के साथ 24 नवंबर 12 बजे से 26 नवंबर रात 23.59 बजे तक ऑनलाईन (Online) दर्ज करवाई जा सकेगी.

Trending news