पटवार भर्ती परीक्षा: पुलिस ने किया लाखों रुपए की ठगी वाले गिरोह का पर्दाफाश , फर्जी ओएमआर शीट भरके फंसाते थे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1617570

पटवार भर्ती परीक्षा: पुलिस ने किया लाखों रुपए की ठगी वाले गिरोह का पर्दाफाश , फर्जी ओएमआर शीट भरके फंसाते थे

Patwari Recruitment Exam: जयपुर ग्रामीण SP डॉ राजीव पचार की टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पटवारी भर्ती में सिलेक्शन कराने के नाम पर लाखों की ठगी का खुलासा किया है. उन्होंने सामोद के भोपावास इलाके में 8 लोगों को निशाना बनाया था. 

पटवार भर्ती परीक्षा: पुलिस ने किया लाखों रुपए की ठगी वाले गिरोह का पर्दाफाश , फर्जी ओएमआर शीट भरके फंसाते  थे

Patwari Recruitment Exam: जयपुर जिले के चौमूं की सामोद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पटवार भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश  किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः जानिए क्यों रो रहे हैं बारां के किसान?

आरोपियों ने सामोद इलाके के भोपावास गांव में  रह रहे परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया. आरोपियों ने पटवार भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन करवाने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से करीब 48 लाख रुपए ठग लिए. आरोपियों  के प्लान के मुताबिक उन्होंने  सामोद इलाके में ई-मित्र की दुकान पर  अभ्यर्थियों को बुलाकर 8 अभ्यर्थियों से 48 लाख ₹50 हजार का कलेक्शन कर लिया और फर्जी ओएमआर शीट भरा कर चले गए.जब परिणाम आया तो अभ्यर्थियों का सिलेक्शन नहीं हुआ और  तब सभी अभ्यर्थियों के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ेंः Alwar: राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पतालों ने निकाला कैंडल मार्च, अनिश्चितकालीन सेवाओं को किया बंद

यह था मामला 
इस घटना के बाद सभी हथनोदा गांव निवासी राम अवतार शर्मा ने सामोद पुलिस थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया.जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ राजीव पचार के निर्देश पर थानाधिकारी पूजा पूनिया ने कार्रवाई कर रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी रमेश गढ़वाल निवासी अमरसर, राकेश कुमार जाट निवासी दलेलपुरा,अजित चौधरी,चिथवाड़ी, राजकुमार मीणा निवासी सामोद को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान से हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा समेत इन नेताओं को कांग्रेस दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, देखें नाम

राजस्थान में नक्सलवाद के बीज ! मेघवाल बोले- आदिवासियों को मुख्यधारा में नहीं लाया तो माहौल बनेगा हिंसक

Trending news