Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1854429
photoDetails1rajasthan

अपनाएं ये आसान 5 टिप्स, बाल हो जाएंगे लंबे और घने

हर लड़की बाल लंबे और घने करने के लिए कई जतन रोज करती हैं. इसके लिए वह बालों में तरह-तरह के तेल, सीरम, शैंपू, हेयर पैक आदि चीजों का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन फिर भी बालों का लंबाई तेजी से नहीं हो पाती है. वहीं, अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ खास और बेहद आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको बाल तेजी से लंबे और घने होने लगेंगे. 

टाइम टाइम पर ट्रिमिंग

1/5
टाइम टाइम पर ट्रिमिंग

बालों को तेजी से लंबा और घना करने के लिए टाइम टाइम पर ट्रिमिंग करवानी चाहिए. ऐसा करने से ग्रोथ तेजी से होती है. इसके अलावा बालों को वॉश करते समय माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें और शैंपू करने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं. इससे बाल टूटने बंद हो जाएंगे. 

ठंडे पानी का इस्तेमाल

2/5
ठंडे पानी का इस्तेमाल

इसके साथ ही आप बालों को वॉश करते वक्त सही टेंपरेचर के पानी का इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि बालों को ठंडे पानी से धोएं क्योंकि गर्म पानी से बालों को नुकसान पहुंचता है. 

 

डाइट

3/5
डाइट

बालों की लंबाई के लिए आप अपनी डाइट में पर्याप्त पोषण वाली चीजों को शामिल करें. इसके लिए आप कच्ची सब्जियां और फल भी खा सकते हैं. साथ ही बालों की तेज ग्रोथ के लिए शरीर को हाइड्रेट रखें. इसके लिए बहुत सारा पानी पिएं. 

मसाज

4/5
मसाज

अगर आप बालों का ग्रोथ तेजी से करना चाहती हैं, तो तनाव से दूर रहें. इसके अलावा सप्ताह में एक बार बालों में तेल से हल्के हाथों से मसाज करें, जिससे बालों में ब्लड सर्कुलेशन तेज होगा. 

 

हीट

5/5
हीट

बाल को टूटने से बचाने के लिए आप बालों को ज्यादा हीटिंग वाले उपकरणों से दूर रखें. बालों को अधिक हीट करने से उनकी जड़ें कमजोर होती हैं.