फुलेरा: रेनवाल के नांदरी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधार्थियों ने की तालाबंदी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1307805

फुलेरा: रेनवाल के नांदरी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधार्थियों ने की तालाबंदी

नांदरी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी विषय की अंधी अध्यापिका का तबादला कराने की मांग को लेकर आज स्कूली बच्चों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 

फुलेरा: रेनवाल के नांदरी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधार्थियों ने की तालाबंदी

Phulera: रेनवाल पुलिस थाना इलाके के नांदरी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी विषय की अंधी अध्यापिका का तबादला कराने की मांग को लेकर आज स्कूली बच्चों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. धरने की सूचना पर रेनवाल थाना पुलिस मौके पहुंची और छात्र -छात्राओं से समझाइश का प्रयास कर रही हैं. बच्चों के परिजन शिक्षिका को अन्यत्र लगाने की मांग कर रहे हैं. सूचना के बाद सीबीईओ भी पहुंचे और विद्यालय विधार्थियों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं. 

स्थानीय पुलिस थाना इलाके के नांदरी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को छात्र-छात्राओं के साथ परिजनों ने मिलकर विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़कर धरने पर बैठ गए. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अंग्रेजी विषय की दिव्यांग अध्यापिका सुमी पारीक का तबादला नहीं करते हैं तब तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.  

स्कूली बच्चों ने अध्यापिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यापिका सुमी पारीक विद्यार्थियों से अभद्र भाषा का उपयोग करती हैं और वह पढ़ाने में असमर्थ है. उनकी पढ़ाई हमारे समझ में बिल्कुल भी नहीं आती है. अतः इस अध्यापिका को जल्द से जल्द अन्यत्र लगाया जाए और अंग्रेजी विषय का अध्यापक यहां पर दूसरा लगाया जाए. स्थानीय ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो हम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. 

इस घटना की जानकारी मिलते ही सीबीईओ गिरधर शर्मा मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों से समझाइश का प्रयास किया. इसके बाद सूचना मिलने पर रेनवाल थाना पुलिस भी विद्यालय पहुंची. तहसील प्रशासन की ओर से गिरदावर भी मौके पर पहुंचे. 

शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बच्चों से शांति बनाए रखने की अपील की एवं संदेश का प्रयास किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहन लाल जाटावत को लिखित में ज्ञापन सौंपा. इस धरने में स्थानीय सरपंच बजरंग सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच आनंदीलाल राठी ,पंचायत समिति सदस्य मुकेश मीणा, बनवारी लाल शर्मा, मुकेश बागड़ा ,अनिल मीणा ,ओंकारमल मीणा, सरवन लाल राठी ,नरेंद्र शर्मा मिंडी, राजेश शर्मा, एवं युवा टीम और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे. 

Reporter- Amit Yadav 

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव

Aaj Ka Rashifal: गुरुवार के दिन मीन को करना होगा परेशानियों का सामना, मिथुन के अटके काम होंगे पूरे

 

Trending news