Planet Transit January 2023: जनवरी 2023 की शुरुआत में ही चार बड़े ग्रह गोचर कर रहे हैं. जो 5 राशियों के लिए सतर्क रहने का समय है. शनि के साथ ही सूर्य और शुक्र भी साल की शुरुआत में राशि परिवर्तन करने वाले हैं.
Trending Photos
Planet Transit January 2023: शनि के राशि परिवर्तन के साथ साल 2023 की शुरुआत हो रही है. शनि कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं. वहीं 14 जनवरी को सूर्य धनु राशि से मकर में और फिर 22 जनवरी को शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं.
जानकारों की मानें तो ये ग्रह गोचर पांच राशियों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इन 5 राशियां को सावधान रहने की जरूरत है.
मेष
हर काम में रुकावट से मन चिढ़चिढ़ा रह सकता है.
सेहत से जुड़ी परेशानी के चलते तनाव होगा.
साल की शुरुआत में खर्च ज्यादा रहेगा.
नौकरीपेशा लोगों का ऑफिस में विवाद हो सकता है.
परिवार में झगड़े हो सकते हैं.
उपाय- सुंदर कांड का पाठ करें.
कर्क
कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
धैर्य की कमी होगी, बात बात पर गुस्सा आएगा.
सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी.
पैसा आएगा लेकिन खर्च भी उतना ही होगा.
मन मुताबिक काम नहीं होने से परेशानी होगी.
लव पार्टनर के साथ रिश्तों में तनाव हो सकता है.
उपाय- शुक्रवार को सफेद वस्तुओं का दान करें.
कन्या
ग्रहों का गोचर मिश्रित फल देगा.
आमदनी ठीक होगी लेकिन खर्च अधिक होगा.
परिवार में किसी तबीयत बिगड़ सकती है,
भाग दौड़ करनी पड़ सकती है.
करियर में उतार चढ़ाव
उपाय- बुधवार के दिन गाय को पालक लिखाएं.
वृश्चिक
आर्थिक समस्याएं आएगी.
पैतृक संपत्ति को लेकर परेशानी होगी.
पुराने निवेश से हानि होगी.
नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुकें.
लव पार्टनर के साथ रिश्तों को लेकर फिर से सोचने की जरुरत है.
भाई से विवाद हो सकता है.
उपाय- जल में गुड़ डालकर तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्घ्य दें.
कुंभ
शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण शुरु होगा.
बॉस के साथ संयमित व्यवहार रखें.
गुस्से पर काबू करें.
सेहत पर विशेष ध्यान दें.
परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा.
उपाय- हर शनिवार को हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करें
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता. अधिक जानकारी के लिए संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें )
Budh Asta 2023: आज से बुध अस्त, मकरसंक्रांति तक संभल कर रहें 5 राशियों के लोग