पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग ने दिवाकर पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द के आदेश दिए हैं.
Trending Photos
Jaipur: 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर आउट करने से जुड़े मामले में अब शिक्षा विभाग ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. नया कानून आने के बाद शिक्षा विभाग ने पहली सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर आउट मामले में लिप्त दिवाकर पब्लिक स्कूल की मान्यता को रद्द कर करने के आदेश जारी किए हैं.
इसके साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अन्य स्कूलों में शिफ्ट करने की तैयारी भी अब शिक्षा विभाग की ओर से तेज की जाएगी. साथ ही पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त जिला शिक्षा मंत्री सुमेर खटाना को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
यह भी पढे़ं- पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामलाः पांच दिन में 14 लोगों की हुई गिरफ्तारी, अभी इनकी तलाश जारी
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि सरकारी भर्तियों को पूरी पारदर्शिता से करवाने के लिए शिक्षा विभाग काम कर रहा है और स्कूल पर दोषी होना सिद्ध होने के बाद स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही स्कूल के खिलाफ जो आगे कार्रवाई का जाएगी, उसको भी जल्द अंजाम दिया जाएगा. नये कानून के तहत अब जो भी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई हो या फिर कड़ी सजा की कार्रवाई है, उसको भी जल्द ही अंजाम दिया जाएगा. ऐसे परीक्षा केन्द्रों को नहीं बख्शा जाएगा.
क्या कहना है अतिरिक्त जिला शिक्षा मंत्री सुमेर खटाना का
अतिरिक्त जिला शिक्षा मंत्री सुमेर खटाना ने बताया कि स्कूल की मान्यता को रद्द करने का फैसला ले लिया गया है. इसके साथ ही अब स्कूल का निरीक्षण कर वहां पढ़ने वाले बच्चों को अन्य स्कूलों में शिफ्ट करने साथ ही आरटीई के तहत पढ़ने वाले बच्चों को कहां शिफ्ट किया जाए इसकी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. इसके साथ ही स्कूल के सभी दस्तावेजों को भी खंगाला जाएगा कि स्कूल की ओर से और क्या अनियमितता की जा रही थी.
गौरतलब है कि बीते दिन ही राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से राजधानी जयपुर में एक बड़ा प्रदर्शन करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करते हुए सम्पत्ति जब्त करने और स्कूल पर नये कानून के तहत बुलडोजर चलाने की भी मांग की थी और प्रदर्शन के एक दिन बाद ही शिक्षा विभाग की ओर से इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.