पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. ट्रैफिक पुलिस सिपाही मनीराम ने बताया कि भगतसिंह सर्किल पर उनके साथ महिला कांस्टेबल अनिता डयूटी कर रही थी.
Trending Photos
Pilani: कहते है कानून सबके लिए बराबर है, लेकिन जब कानून तोड़ने वाले खुद रखवाले है तो कानून भी भेदभाव करने लगता है. मामला झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के पिलानी का है. जहां पर एक युवक पर पुलिस ने शराब के नशे में अभद्रता का आरोप लगाते हुए उसकी सरे आम पिटाई कर डाली. अभद्रता के आरोप में युवक को तो पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: प्रदेश के मौसम में बदलाव, बारिश की चेतावनी हुई जारी
लेकिन सरे आम पिटाई करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को पिटाई का अधिकार किसने दिया, यह बोलने वाला कोई नहीं है. मामला सुर्खियों में अब आया है, क्योंकि मारपीट का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें आरोपी युवक ही छोड़ने की दुहाई दे रहा है और तीन-तीन पुलिसकर्मी उसकी धुनाई कर रहे है. पिलानी थानाप्रभारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि महिला पुलिस ने रिपोर्ट दी कि पिलानी के राकेश गजराज पुत्र विद्याधर गजराज ने शराब के नशे में भगतसिंह सर्किल पर ड्यूटी के दौरान उसके साथ बदतमीजी की और गाली गलौच किया.
यह भी पढ़ें- Horoscope: धनु, कुंभ और ये राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान, जानें अपना राशिफल
जिस पर पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. ट्रैफिक पुलिस सिपाही मनीराम ने बताया कि भगतसिंह सर्किल पर उनके साथ महिला कांस्टेबल अनिता डयूटी कर रही थी. नशे में राकेश गजराज ने आकर अभद्र व्यवहार करने लगा तो उस पर हाथ उठाया, लेकिन सवाल यही है कि इस तरह मारपीट का अधिकार पुलिसकर्मियों को किसने दिया. यदि वह अभद्रता कर रहा था तो उसे पुलिस गिरफ्तार कर सकती थी, लेकिन इस तरह सरे आम मारपीट भी सही नहीं कही जा सकती.
Report- Sandeep Kedia