Rajasthan Weather Update: प्रदेश के मौसम में बदलाव, बारिश की चेतावनी हुई जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1103894

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के मौसम में बदलाव, बारिश की चेतावनी हुई जारी

22 फरवरी से प्रदेश (Rajasthan Weather News) में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहले ही तापमान बदलता हुआ नजर आ रहा है. बीते दो दिनों से प्रदेश में दिन और रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: 22 फरवरी से प्रदेश (Rajasthan Weather News) में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहले ही तापमान बदलता हुआ नजर आ रहा है. बीते दो दिनों से प्रदेश में दिन और रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया जा रहा है. बीती रात भी प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान (Night Temperature) में हल्की गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं, करीब आधा दर्जन जिलों में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीती रात फतेहपुर (Fathehpur Weather News) में रात के तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें- Horoscope: धनु, कुंभ और ये राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान, जानें अपना राशिफल

प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही दिन में सूर्य की तपीश से लोगों को बीते दिन हल्की राहत मिली. बीते दिन के तापमान में करीब 1 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अभी भी दिन का तापमान (Day Temperature) करीब 27 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है, तो वहीं, करीब एक दर्जन जिलों में दिन का पारा 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है, तो वहीं, करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का पारा 31 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. बीते दिन 33.7 डिग्री के साथ सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन से लौटे कोटा के तीन छात्रों ने ली चैन की सांस, कहां यूक्रेन में हालात खराब, कई छात्र अभी भी फंसे

प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज 
करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ा बीती रात का तापमान

अजमेर  28.4  डिग्री
भीलवाड़ा 29.7 डिग्री
वनस्थली  29.4 डिग्री
जयपुर  27.9 डिग्री
पिलानी  28.2 डिग्री
कोटा  30.4 डिग्री
बूंदी  30.4 डिग्री
चित्तौड़गढ़  30.1 डिग्री
डबोक  29.8 डिग्री
बाड़मेर  33.7 डिग्री
जैसलमेर  31 डिग्री
जोधपुर  31 डिग्री
फलोदी  30.8 डिग्री
बीकानेर  29 डिग्री
नागौर  29.3 डिग्री
डूंगरपुर  32.3 डिग्री
जालोर  32.3 डिग्री

हालांकि बीती रात प्रदेश में मिला जुला तापमान दर्ज किया गया. बीती रात प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में जहां रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीती रात 17.4 डिग्री के साथ बाड़मेर (Barmer News) में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. जयपुर (Jaipur News) में भी बीती रात का तापमान 13.7 डिग्री दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें- मातृभाषा दिवस: राजस्थानी भाषा की मान्यता के संघर्ष का इतिहास, कब मिलेगा सम्मान ?

प्रदेश में बीती रात मिला जुला रहा रात का तापमान
कहीं हल्का बढ़ा तो कहीं हल्का गिरा रात का तापमान

-अजमेर 12.1 डिग्री, भीलवाड़ा 8 डिग्री, वनस्थली 11 डिग्री
-अलवर 7.8 डिग्री, जयपुर 13.7 डिग्री, पिलानी 8.3 डिग्री
-सीकर 7 डिग्री, कोटा 12.6 डिग्री, बूंदी 11 डिग्री
-चित्तौड़गढ़ 8.7 डिग्री, डबोक 9.8 डिग्री, बाड़मेर 17.4 डिग्री
-जैसलमेर 16 डिग्री, जोधपुर 12.5 डिग्री, फलोदी 14.6 डिग्री
-बीकानेर 13.6 डिग्री, चूरू 7.5 डिग्री, श्रीगंगानगर 10.3 डिग्री
-धौलपुर 11.3 डिग्री, नागौर 11.1 डिग्री, डूंगरपुर 13.6 डिग्री
-फतेहपुर में 7.3 डिग्री दर्ज किया गया बीती रात का तापमान

यह भी पढ़ें- पीछोला से हटेगी सीवर लाइन, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बदलेगी लेक सिटी की सूरत

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार 22 फरवरी से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की पूरी संभावना है, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. इस बदलाव के चलते करीब आधा दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. 

Trending news