दूदू MLA की जनता को धमकी, दो नारे ही लगाना.. नहीं तो उठा लेगी पुलिस, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1351595

दूदू MLA की जनता को धमकी, दो नारे ही लगाना.. नहीं तो उठा लेगी पुलिस, देखें VIDEO

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता को तीसरा नारा लगाने पर पुलिस द्वारा उठा ले जाने और केस लग जाने की धमकी देने के मामले पर सियासत तेज हो गई है. दरअसल.

दूदू MLA की जनता को धमकी, दो नारे ही लगाना.. नहीं तो उठा लेगी पुलिस, देखें VIDEO

जयपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता को तीसरा नारा लगाने पर पुलिस द्वारा उठा ले जाने और केस लग जाने की धमकी देने के मामले पर सियासत तेज हो गई है. दरअसल. सीएम अशोक गहलोत की दूदू में सभा थी और इससे पहले ही विधायक बाबूलाल नागर ने मंच पर खुले आम जनता को धमकाया और कहा कि कोई किसी के नारे नहीं लगाएगा, सिर्फ दो ही नारे जो मैंने बताया वही लगाने हैं.

नागार ने कहा कि राजीव गांधी अमर रहे और अशोक गहलोत जिंदाबाद.. के नारे लगाने हैं. तीसरा कोई नारा नहीं लगाना है, अगर कोई तीसरा नारा लगाना है तो उठ कर जा सकता है। फिर मुझे कोई दोष मत देना. बीच में कोई नागर का भी नारा नहीं लगाएगा. अगर किसी ने तीसरा ना लगाया तो उसे पुलिस उठाकर ले जाएगी और केस दर्ज करेगी उसके बाद मुझे मत कहना.

नागर की धमकी का दिखा पूरा असर

बाबूलाल नागर की इस धमकी का पूरा असर देखने को मिला. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में किसी ने कुछ भी बोलने की हिमाकत नहीं दिखाई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूदू में लंबा भाषण दिया. सरकार द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर की तारीफ की. मुख्यमंत्री के पूरे भाषण के दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कोई हंगामा नहीं किया. ऐसे में दिन भर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. वहीं, पूर्व भाजपा के विधायक प्रेम चंद बेरवा ने भी विधायक पर जनता को धमकाने के आरोप लगाए हैं.

Reporter- Amit Yadav

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news