Pragpura rape case: राजस्थान के कोटपूतली प्रागपुरा थाना इलाके में दुष्कर्म पीड़िता पर हुए जानलेवा हमले के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है. घटना को लेकर क्षेत्र के सर्वसमाज के लोगो में भारी रोष देखने को मिल रहा है.
Trending Photos
Pragpura rape case:राजस्थान के कोटपूतली प्रागपुरा थाना इलाके में दुष्कर्म पीड़िता पर हुए जानलेवा हमले के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है. घटना को लेकर क्षेत्र के सर्वसमाज के लोगो में भारी रोष देखने को मिल रहा है.
कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च
घटना को लेकर कोटपूतली में ब्राह्मण समाज के लोगों मे भारी रोष दिखाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. समाज ने घटना की निंदा करते हुए परशुराम मंदिर से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च किया. समाज ने ज्ञापन देने से पहले समाज के लोगो ने कलेक्टर ऑफिस के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर सद्बुद्धि की कामना की.
आर्थिक मुआवजा व नौकरी दिलाने की मांग
इसके बाद समाज के बंन्दुओ ने आरोपियों को सख्त सजा दिलाने और पीड़िता के परिवार को आर्थिक मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. और इस बात को उच्च स्थर तक ले जाने की बात कही.
बड़ी संख्या में समाज व अन्य लोग मौजूद रहे
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी दरिंदगी भरी घटना एक कलंक है.घटना को अंजाम देने वाले दरिंदो को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.इस दौरान बड़ी संख्या में समाज व अन्य लोग मौजूद रहे.
#Jaipur #कोटपूतली प्रागपुरा में रेप पीड़िता पर हमले का मामला
घटना के बाद ब्राह्मण समाज में भारी रोष व्याप्त, ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर के ऑफिस के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ, समाज के लोग कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर दिया ज्ञापन, प्रागपुरा पुलिस थाने के पूरे स्टाफ को सस्पेंड करने की…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 28, 2024
यह है मामला
प्रागपुरा थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने दुष्कर्म पीड़िता और उसके भाई पर जनालेवा हमला कर दिया. दुष्कर्म पीड़िता को मरा हुआ समझ बदमाश मौके से फरार हो गए.
शनिवार शाम करीब 7 बजे बदमाशों ने पीड़ित और उसके भाई की गाड़ी के आगे अपनी बाइक लगाई और पीड़िता के पूरे शरीर पर फर्से से एक के बाद एक करीब 15 वार किए. पीड़िता के अधमरा होने पर एक बदमाश ने उस पर एक राउंड फायर किया और अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. इस संगीन वारदात के बाद पीड़िता का भाई 20 मीटर दूर प्रागपुरा थाने पहुंचा लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की.