Pre DElEd Result 2021: डोटासरा ने किया परिणाम जारी, कहा- इस साल बच्चों की संख्या हुई कम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan995063

Pre DElEd Result 2021: डोटासरा ने किया परिणाम जारी, कहा- इस साल बच्चों की संख्या हुई कम

प्री-डीएलएड परीक्षा 2021 (Pre DElEd Result) का आज परिणाम जारी किया गया. 

 गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों की मौजूदगी में परिणाम जारी किया.

Jaipur: प्री-डीएलएड परीक्षा 2021 (Pre DElEd Result) का आज परिणाम जारी किया गया. शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों की मौजूदगी में परिणाम जारी किया. परिणाम जारी करते समय माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त भंवर लाल भी मौजूद रहे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बटन दबाकर परिणाम (Result) जारी किया. 

यह भी पढ़े- शिक्षा मंत्री की एक 'चाहत', गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो सफल 'रीटोत्सव'

सामान्य वर्ग की बात की जाए तो महेश खीचड़ (Mahesh Khichad) ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया तो वहीं, बुधराज ने दूसरा और महेन्द्र शक्तावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही संस्कृत विषय में मुस्कान ने पहला, प्रियंका ने दूसरा और प्रभूनारायण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. सामान्य व संस्कृत वर्ग में अभिषेक प्रजापति ने पहला, पुखराज ने दूसरा और सोलानी सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. 

यह भी पढ़े- भारत बंद के आह्वान पर Rajasthan में भी प्रदर्शन, जयपुर में बंद का रहा मिलाजुला असर

इस साल अगर प्री-डीएलएड परीक्षा की बात की जाए तो इस साल 4 लाख 70 हजार 761 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 4 लाख 33 हजार 50 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, 92.09 फीसदी. अब मेरिट के आधार पर डीएलएड पाठ्यक्रम में करीब 23 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. 

यह भी पढ़े- PCC ने संगठन में नियुक्तियों का खाका किया तैयार, इस बार पार्टी ने निकाला ये नया फार्मूला

परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने कहा की कोरोना काल के चलते भी इस बड़ी परीक्षा का आयोजन करवाया गया है. जिसमें करीब सवा चार लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया और उपस्थिति 92 फीसदी से ऊपर रही. विभाग ने अच्छा काम करते हुए बहुत कम समय में परिणाम जारी किया है. हालांकि पिछले साल करीब 6 लाख 70 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. लेकिन एनसीईआरटी (NCERT) की नई गाइड लाइन के तहत इस साल बच्चों की संख्या कम हुई है. हालांकि बीएसटीसी और बीएड वाले मसले को लेकर हाईकोर्ट में मामला लम्बित चल रहा है. हाईकोर्ट जो फैसला देगी उसकी के अनुसार आगे कदम उठाए जाएंगे.

Trending news