जनवरी से अब तक पेट्रोल-डीजल के भावों में कई बार उतार-चढ़ाव हुए.
Trending Photos
Jaipur: पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के भाव माह जनवरी से ज्वलनशील बने हुए हैं. तेजी का आलम यह है कि 9 महीने में ही पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel) 19-19 रुपये महंगे होकर शतक लगा चुके हैं. आज 32 पैसे बढ़कर पेट्रोल 110.92 रुपये प्रति लीटर पहुंचा. वहीं, डीजल 36 पैसे बढ़कर 101.94 रुपये लीटर हो गया है.
यह भी पढ़ें- घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, जानिए क्या है नया
घर का जायका भी गैस के दामों में तेजी से बिगड़ा है
घर का जायका भी गैस के दामों में जबरदस्त तेजी से बिगड़ा है. जनवरी से अब तक गैस सिलेंडर (Gas cylinder) 206 रुपये महंगा होकर 903.50 रुपए पहुंच चुका है. पेट्रोल के 100 रुपये लीटर पार होने के 133 दिन बाद 5 अक्टूबर को डीजल (Diesel Price) भी 100 रुपये लीटर पार हो गया. साल की शुरुआत में पेट्रोल 90 रुपये प्रतिलीटर था, जो 26 मई को 100 रुपये पार हो गया.
यह भी पढ़ें- सब्जी कीमतों में जबदस्त इजाफा, धनिया के Rate जानकर हो जाएंगे हैरान!
जनवरी से अब तक पेट्रोल-डीजल के भावों में कई बार उतार-चढ़ाव हुए
पेट्रोल (Petrol Price) को 90 से 100 पहुंचने में 174 दिन और 100 से 110 रुपए प्रति लीटर पहुंचे में मात्र 135 दिन ही लगे. उधर साल की शुरुआत में डीजल 82.94 रुपए प्रति लीटर था. 7 मई को डीजल के भाव 90.17 रुपये प्रति लीटर था, जो बढ़ते हुए 5 अक्टूबर को 100 रुपये पार पहुंच गया. जनवरी से अब तक पेट्रोल-डीजल के भावों में कई बार उतार-चढ़ाव हुए. 1 जनवरी को पेट्रोल 90.94 रुपये लीटर था जो 19.48 रुपये बढ़कर अब 110.92 रुपये लीटर हो गया है. वहीं, डीजल 82.94 रुपये प्रति लीटर था जो 18.47 रुपये बढ़कर 101.94 रुपये प्रति लीटर हो गया हैं.