Vegetable Prices: बढ़ती सर्दी के साथ बढ़ रहे सब्जियों के दाम, आम इंसान परेशान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1970066

Vegetable Prices: बढ़ती सर्दी के साथ बढ़ रहे सब्जियों के दाम, आम इंसान परेशान

Vegetable prices:  चुनावी सीजन शुरू होने के साथ रोजमर्रा की जरूरत सब्जियों के भाव भी  बढ़ते जा रहे हैं. जिस कारण आम आदमी के थाली से हरी सब्जियां कम होती जा रहीं हैं. 

vegetale prices

Vegetable prices:  चुनावी सीजन शुरू होने के साथ रोजमर्रा की जरूरत सब्जियों के भाव भी  बढ़ते जा रहे हैं. जिस कारण आम आदमी के थाली से हरी सब्जियां कम होती जा रहीं हैं. ठड़ के आने के बाद भी सब्जी के दामों में लोगों को महंगाई से कोई राहत नहीं मिल रही. कुछ समय पहले 20 से 25 रुपए खुदरा में बिकने वाले टमाटर और 40 से 50 रुपए रुपए प्रति किलो में बिकने वाले प्याज के दामों में डेढ़ गुना उछाल देखने को मिल रही है.  साथ ही नवम्बर का आधा माह बीतने के बावजूद सब्जियों के भाव में कोई कमी नहीं हो रहे हैं.

महंगाई से राहत मिलने के आसार  नहीं 
सब्जियों के भाव के वजह से घरों के बजट बिगड़ गए हैं. साथ ही  होटल व ढाबों से टमाटर और प्याज का सलाद गायब हो गया. मंडी व्यापारियों के अनुसार आगामी दिनों में  शादी विवाह के सीजन की वजह से और तेजी आएगी और महंगाई से राहत मिलने के कम आसार दिख रहे है.

मंडी के थोक विक्रेताओं का कहना है की आगामी दिनों में मांग ज्यादा होने के कारण सब्जियों के भावों और तेजी देखने को मिलेगी. 

 

सब्जियों के भाव
सब्जी - थोक - खुदरा
प्याज 50-60 70-80 रुपए प्रति किग्रा
टमाटर- 35-40 55-60 रुपए प्रति किग्रा
मटर- 75-80 100-120 रुपए प्रति किग्रा
गाजर- 35-38 50-60 रुपए प्रति किग्रा
फूलगोभी- 28-30 55-60 रुपए प्रति किग्रा
पत्तागोभी- 20-23 45-50 रुपए प्रति किग्रा
हरा प्याज- 38-40 70-80 रुपए प्रति किग्रा
सब्जियों के भाव
सब्जी - थोक - खुदरा
मूली- 8- 10 20-25 रुपए प्रति किग्रा
नीबू- 80-90 110-125 रुपए प्रति किग्रा
अदरक- 110-120 160-170 रुपए प्रति किग्रा
मैथी- 38-40 45-48 रुपए प्रति किग्रा
पालक- 18-20 28-30 रुपए प्रति किग्रा
धनिया- 40-45 50-60 रुपए प्रति किग्रा

इसे भी पढ़ें: देश की हिफाजत में लगे सेना के जवान भी निभाएंगे अपना फर्ज, ई-पोस्टल बैलेट के जरिए करेंगे मतदान

 

Trending news