Barmer News: बाड़मेर रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रहे उपस्थित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1812657

Barmer News: बाड़मेर रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रहे उपस्थित

Barmer News: अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत आज सरहदी बाड़मेर जिले के रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम समारोह आयोजित हुआ.जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल शिलान्यास किया. 

 

Barmer News: बाड़मेर रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रहे उपस्थित

Barmer News: बाड़मेर रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास,इस दौरान केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित भाजपा के नेता व रेलवे के अधिकारियों के साथ स्थानीय लोग भी इस शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित रहे,और शिलान्यास कार्यक्रम के साक्षी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना.

सुविधाओं को विकसित किया जाएगा

अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत बाड़मेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करवाया जा रहा है, 2 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले इस स्टेशन पर विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं को विकसित किया जाएगा. साथ ही स्टेशन कि प्रत्येक प्लेटफार्म पर लिफ्ट सुविधा,वीआईपी वेटिंग हॉल,महिला पुरुषों के लिए अलग-अलग वेटिंग हॉल सहित दिव्यांगजनों के अनुरूप पार्किंग स्थल सहित अन्य सुविधाओं को विकसित किया जाएगा.

मास्टर प्लान के तहत काम शुरू

देश के बड़े शहरों के सभी रेलवे प्लेटफार्म को 550 मीटर से बढ़ा कर 672 मीटर तक किया जा रहा है.इसके तहत बाड़मेर रेलवे प्लेटफार्म का विस्तार हो रहा है. वर्तमान में 4 लाइन है,लेकिन दो नई लाइन और बनाई जा रही है, टिकट बुकिंग हॉल को तोड़ कर नया निर्माण किया जाएगा.रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण को लेकर मास्टर प्लान के तहत काम शुरू करवा दिया था.वहीं, काम पूरा होने के बाद बाड़मेर रेलवे स्टेशन की सूरत बदल जाएगी.

ये भी पढ़ें- kota News: MLA दिलावर सहित 100 लोगों पर केस दर्ज, भड़ाकऊ भाषण देने का आरोप

 

Trending news