पुष्कर की बदलेगी सूरत, RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने ली हाई लेवल मीटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1464886

पुष्कर की बदलेगी सूरत, RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने ली हाई लेवल मीटिंग

Jaipur News : राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की पहल पर आज शासन सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई. स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में पुष्कर के विकास पर समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ.

पुष्कर की बदलेगी सूरत, RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने ली हाई लेवल मीटिंग

Jaipur News : राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की पहल पर आज शासन सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई. स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में पुष्कर के विकास पर समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में पुष्कर में पर्यटन को बढ़ावा देने ,पुष्कर के विकास एवं सौदर्यकरण, 24 कोसी परिक्रमा को सुगम और सरल बनाने के लिए 500 करोड़ से अधिक के विकास कार्य पर चर्चा हुई. आने वाले दिनों में जल्द ही पुष्कर में विकास की गंगा बहेगी.

विकास से पुष्कर की बदलेगी तस्वीर
आज शासन सचिवालय में समीक्षा बैठक में विकास से पुष्कर सरोवर की तस्वीर बदलेगी. पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की आवक को रोकने के लिए पर्याप्त बजट, पुष्कर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 400 सीटर ऑडिटोरियम का निर्माण, पुष्कर में डेस्टिनेशन मैरिज को बढ़ावा देने के लिए 100 कमरों का पुष्कर यात्री निवास का निर्माण, नगर पालिका पुष्कर के समस्त वार्डों में आंतरिक सीसी सड़क एवं इंटरलॉकिंग,समस्त वार्डों में नाली एवं नाला निर्माण, स्ट्रीट लाइट हेतु अंडरग्राउंड केवल एवं पोल लगाने का कार्य ,उपखंड कार्यालय के पीछे प्रस्तावित पार्क के पास आधुनिक स्टेडियम का निर्माण,मेला ग्राउंड में विकास कार्य,सरोवर के घाटों का सौंदर्यीकरण, संतोषी माता की ढाणी के पास लोहार बस्ती से बड़ी बस्ती शमशान तक सीवरेज नेटवर्क सीवेज ट्रीटमेंट का निर्माण, जयपुर रोड नागौर रोड पर प्रवेश द्वार, पुष्कर के प्रवेश द्वारों का सौदर्यीकरण घर-घर कचरा संग्रहण हेतु 18 आटो टीपर 20 पर एवं 2 लिफ्टर क्रय करने का प्रस्ताव भूमिगत कचरा पात्र के रखरखाव एवं निस्तारण हेतु क्रेन 24 कोसी परिक्रमा मार्ग को गोवर्धन परिक्रमा की तरह एवं सुविधाजनक बनाने हेतु विभिन्न विकास कार्य ,घाटों पर नए चेंजिंग रूम का निर्माण, बूढ़ा पुष्कर मेला ग्राउंड, टूरिस्ट विलेज का सौदर्यीकरण,घाटों पर विरोधी सीढियों का निर्माण सभी घाटों का एक समान रंग रोशन सहित कई प्रस्ताव पर चर्चा की गई. ,

500 करोड खर्च पर सचिवालय में चर्चा
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि धार्मिक नगरी पुष्कर ने पर्यटन को बढ़ावा देने विकास एवं सौदर्यीकरण करने के लिए आज 500 करोड़ से अधिक की लागत के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. राठौड़ ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुष्कर के विकास के लिए प्रयासरत है. आने वाले बजट में पुष्कर में विकास की गंगा बहेगी!. समीक्षा बैठक में राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, शासन सचिव कुंजीलाल मीणा, स्थानीय निकाय सचिव जोगाराम, आर्किटेक्ट अनूप भरतीया, जिला कलेक्टर अजमेर अंशदीप, उपखंड अधिकारी सुखाराम पेंडल, नगर पालिका पुष्कर के अधिशासी अधिकारी बनवारी लाल मीणा सहित स्वायत शासन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़े..

जयपुर से अलग होगा फुलेरा-सांभर! संघर्ष समिति का नया जिला बनाने को लेकर जयपुर कूच

गुर्जरों के बीच बड़ी फूट, गुर्जर नेता हाकम सिंह ने विजय बैंसला पर लगाया 'दलाली' का आरोप

Trending news