Rajasthan News: सस्ते हवाई सफर के 20 दिन!जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स में घटा किराया, जानिए किस रूट के यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2429986

Rajasthan News: सस्ते हवाई सफर के 20 दिन!जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स में घटा किराया, जानिए किस रूट के यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा

20 days of cheap air travel: जयपुर एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए संचालित फ्लाइट्स में किराए में कमी देखने को मिल रही है. एयरलाइंस ने जयपुर से मुंबई, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों के लिए हवाई किराए की दरों में कटौती कर दी है.

symbolic picture

Jaipur News: अगर आप हवाई सफर से किसी तीर्थ पर जाना चाहते हैं या अन्य पर्यटन स्थलों के लिए भ्रमण पर निकलना चाहते हैं तो यह सही समय है. इन दिनों हवाई किराए की दरों में एयरलाइंस ने कमी की हुई है. अगले 20 दिनों तक हवाई किराए की यही दरें लागू रहेंगी. हालांकि नवरात्रि के बाद इसमें एक साथ उछाल देखने को मिल सकता है

\

यूं तो विमानन कम्पनियों का हवाई किराया बकेट सिस्टम के आधार पर चलता है. यानी डिमांड अधिक है तो हवाई किराए की दर अधिक रहेगी, लेकिन यदि डिमांड कम है तो किराया भी कम रहेगा. इन दिनों जब देश में श्राद्ध पक्ष शुरू होने वाले हैं और एक पखवाड़े के लिए शुभ कार्य वर्जित रहेंगे, तो ऐसी स्थिति में खामियाजा विमानन सेक्टर को भी झेलना पड़ेगा.

जयपुर एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए संचालित फ्लाइट्स में किराए में कमी देखने को मिल रही है. एयरलाइंस ने जयपुर से मुंबई, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों के लिए हवाई किराए की दरों में कटौती कर दी है.

माना जा रहा है कि नवरात्रि तक किराए की दरों में यह कमी जारी रहेगी. कोविड के बाद से चूंकि ज्यादातर एयरलाइंस एक शहर के लिए हवाई किराए की दरें लगभग समान रखती हैं, ऐसे में यात्रियों को सस्ते किराए के विकल्प मिल पा रहे हैं. सबसे अधिक फायदा मुम्बई रूट के हवाई यात्रियों को देखने को मिल रहा है. मुंबई के लिए इन दिनों महज 3700 रुपए किराया लग रहा है, जबकि अगले महीने से किराया 5 हजार से अधिक हो जाएगा.

18 सितंबर या बाद के लिए हवाई किराया

- जयपुर से मुम्बई के लिए 10 फ्लाइट, इंडिगो में मात्र 3696 रुपए

- विस्तारा में 19 सितंबर को किराया 4008 रुपए

- 6 अक्टूबर से किराया 5332 रुपए हो जाएगा, नवंबर में 8 हजार रुपए होगा

-----------------------
- जयपुर से पुणे के लिए 3 फ्लाइट, किराया 5057 रुपए

- अक्टूबर में किराया 6500 रुपए या ज्यादा जाएगा
-----------------------

- जयपुर से अयोध्या के लिए 1 फ्लाइट, किराया 3298 रुपए

- अक्टूबर में अयोध्या के लिए किराया 5800 रुपए या ज्यादा होगा

----------------------
- जयपुर से चंडीगढ़ 3 फ्लाइट, किराया 3838 रुपए

- अक्टूबर में किराया 4800 या उससे अधिक रहेगा
-----------------------

- जयपुर से भोपाल के लिए 1 फ्लाइट, किराया 3040 रुपए

- अक्टूबर में किराया 5578 रुपए या इससे ज्यादा हो जाएगा

-----------------------
- जयपुर से हैदराबाद के लिए 4 फ्लाइट, किराया 5345 रुपए

- अक्टूबर में किराया बढ़कर 6 हजार से अधिक रहने की संभावना
---------------------

- जयपुर से दिल्ली के लिए 7 फ्लाइट, किराया 2551 रुपए

- अक्टूबर में किराया 3000 से 3500 के बीच रहेगा

---------------------
- जयपुर से अहमदाबाद के लिए 5 फ्लाइट, किराया 4309 रुपए

- अक्टूबर में किराया 4937 से लेकर 5500 रुपए रहेगा

एक तरफ जब ज्यादातर शहरों के लिए इन दिनों हवाई किराया सस्ता है, वहीं देहरादून एकमात्र शहर है, जहां के लिए हवाई किराया बढ़ गया है. देहरादून के 35 किमी दायरे में हरिद्वार और ऋषिकेश दोनों शहर हैं, ऐसे में यहां जाने के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ गई है.

देहरादून के लिए महंगा सफर

- 18 सितंबर को हरिद्वार के लिए हवाई किराया 5329 से 8104 रुपए

- जबकि अक्टूबर में किराया 4747 रुपए हो जाएगा

- श्राद्ध पक्ष में हरिद्वार, ऋषिकेश जाने वालों की बढ़ी है संख्या

- इस कारण इस माह हरिद्वार के लिए हवाई किराया रहेगा अधिक

Trending news