Rajasthan vidhan sabha Election 2023: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 75.15 फीसदी के साथ रिकॉर्ड मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों से लेकर महिलाओं तक में भारी उत्साह नजर आया.
Trending Photos
Rajathan Election 2023: जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर 199 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को होगा. शनिवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक हुए मतदान में समाज के हर वर्ग के लोगों ने उल्लासपूर्वक हिस्सा लिया. लोगों का उत्साह इस तरह दिखा कि कोई बैसाखी पर आया, तो किसी ने उम्र को भी पीछे छोड़ते हुए मतदान की स्याही अपनी अंगुली में लगवाई. मतदान को लेकर फर्स्ट टाइम वोटर भी बड़ा उत्साहित नजर आया.
वहीं, महिला मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर क्रेज देखने को मिला. अपने एक वोट की कीमत समझने वाला वोटर हवाई सफर तय कर अपने शहर पहुंचा और मतदान किया. आम से लेकर खास ने कतारों में लगकर इस लोकतंत्र रूपी यज्ञ में अपनी आहुति दी और इसी कारण जयपुर में 75.15 फीसदी के साथ रिकॉर्ड मतदान हुआ.
जयपुर की 19 विधानसभा सीट के मतदाताओं का मन और 199 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 75.15 फीसदी रिकॉर्ड मतदान हुआ. पिछले 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव की तु़लना में इस बार जयपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ा है.
साल 2018 विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 0.73 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. पिछली बार 2018 में जहां 74.42 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, 2013 में 74.24 फीसदी मतदान हुआ था. इसी के साथ जयपुर जिले के 199 प्रत्याशियों की भाग्य ईवीएम में दर्ज हो गया है, जिनकी किस्मत का पिटारा 3 दिसंबर को मतगणना के साथ खुलेगा.
इस बार विधानसभा चुनाव में 11 घंटे वोटिंग का समय रहा. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग का समय तय किया गया था. हालांकि जयपुर में कई विधानसभा क्षेत्रों में रात नौ बजे तक भी वोटिंग हुई. इस बार मतदान का समय बढ़ने के कारण वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है. शहरों की बजाय ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रो के मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही लंबी-लंबी कतारें लग गई. शहर में नौ बजे के बाद मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. महिला और पुरुष दोनों घर से वोट देने के लिए निकले. सुबह 9 बजे तक मतदान की गति काफी धीमी रही. सुबह जल्दी लोग घरों से कम निकल, लेकिन दिन चढ़ने साथ इसमें गति आई और दोपहर में मतदान केन्द्रों पर लंबी लाइनें लग गई. कुछ केन्द्रों पर दोपहर तीन बजे के बाद भीड़ बढ़ी और लोग आते गए, इससे शाम 6 बजे मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी रहीं और रात तक मतदान हुआ. जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में 4 हजार 691 मतदान केंद्रों पर रिकॉर्ड 75.15 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के बाद अंगुली पर लगी स्याही को दिखाते हुए मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर बने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election News: राजसमंद की 4 विधानसभा सीटों पर हुआ 73.14 प्रतिशन मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग
जयपुर जिले की बात करें तो शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान हुआ है. यहां पर मतदान प्रतिशत 83.74 फीसदी हुआ. इसके अलावा मालवीय नगर में सबसे कम 69.46 फीसदी मतदान हुआ है. जयपुर शहर की 10 विधानसभा सीटों की बात करें तो आमेर में सबसे अधिक 77.59 फीसदी मतदान हुआ है. उधर जिला कलक्ट्रेट के कंट्रोल रूम में 100 से अधिक शिकायतें जिले से मिली. वहीं, अधिकारियों के मोबाइल पर अलग से शिकायतें आई. सबसे अधिक शिकायतें ईवीएम खराब और आचार संहिता के उलंघन की आई. मतदान केंद्रों पर झंड़े-बैनर लगाने की शिकायतें मिली. इस बार विधानसभा क्षेत्रों में तैनात टीम ने मौके पर पहुंचकर निस्तारण किया. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सिंवार में भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगायाकर विरोध किया. इसकी शिकायत राज्यवर्धन ने निर्वाचन आयोग में भी की है.
जानिए किस विधानसभा में कितना मतदान
कोटपूतली : 76.7
विराटनगर : 75.74
शाहपुरा : 83.74
चौमूं : 83.61
फुलेरा : 77.17
दूदू : 78.73
झोटवाड़ा : 71.01
आमेर : 77.59
जमवारामगढ़ : 76.31
हवामहल : 76.02
विद्याधर नगर : 72.58
सिविल लाइन : 69.96
किशनपोल : 76.87
आदर्श नगर : 72.98
मालवीय नगर : 69.46
सांगानेर : 70.42
बगरू : 72.06
बस्सी : 78.37
चाकसू : 75.66
कुलः 75.15 फीसदी
बहरहाल, विधानसभा के महामुकाबले का फाइनल मैच शनिवार को 11 घंटे खेला गया. पिच में 199 खिलाड़ी थे तो दर्शकों की संख्या 50.96 लाख थी. जयपुर की 19 विधानसभाओं का मैदान दर्शक रूपी मतदाताओं से खचाखच भरा था. मतदान के उत्साह और रोमांच के बीच कहीं गहमागहमी का माहौल भी देखने को मिला. मैच के नतीजों के लिए 3 दिसंबर तक इंतजार करना होगा. फिलहाल, करीब एक माह की भागदौड़ और चुनावी प्रैक्टिस के बाद सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे करते हुए निस्तेज निठाल देर शाम पवेलियन को लौट गए.