RAS officers Transfers List: राजस्थान में गुरूवार भजनलाल सरकार ने एक बार फिर RAS अधिकारियों की लंबी लिस्ट बना कर 396 अधिकारियों के तबादले किए गए है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में राज्य प्रशासनिक सेवा के 396 अधिकारियों का नाम शामिल है.
Trending Photos
RAS officers Transfers List: राजस्थान में गुरूवार यानी 22 फरवरी तबादलों का आखिरी दिन है. कुछ दिन पहले 10 फरवरी को भजनलाल सरकार ने तबादलों पर पूरी रोक हटा दी थी. इसी के साथ बाद में 20 फरवरी को तबादलों की अवधि दो दिन और बढ़ा दी गई. यानी तबादलों की सूची को 22 फरवरी कर कर दिया था. जिसके हिसाब से गुरूवार को यानी आज तबादलों की सूचियों का आखिरी दिन है. इसी कड़ी में एक बार फिर RAS अधिकारियों की लंबी लिस्ट बना कर 396 अधिकारियों के तबादले किए गए है.
इन अधिकारियों का किया ट्रांसफर (नवीन पद)
1. राजेन्द्र सिंह--------------रजिस्ट्रार, राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण, जयपुर
2. शाहीन अली खान--------अतिरिक्त निदेशक, एच.सी.एम. रीपा, जयपुर
3. मनीष गोयल------------संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग, राजस्थान, जयपुर
4. मातादीन मीणा----------निदेशक, प्राच्य विद्या संस्थान, जोधपुर
5.कमल राम मीणा---------संयुक्त शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर
6.हिम्मत सिंह बारहठ-----रजिस्ट्रार, महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय, जोधपुर
7.मूल चन्द---------------सचिव, राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मण्डल, जयपुर
8. अजय असवाल---------अतिरिक्त आयुक्त, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर
9.सुखवीर सैनी---------निदेशक, राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट), जयपुर
10.हरफूल सिंह यादव-------अतिरिक्त महानिरीक्षक (प्रशासन), पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर
11.राजेश वर्मा----------------निदेशक, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, जयपुर
12.महेन्द्र कुमार खींची--------विशेषाधिकारी, यूआईडी प्रोजेक्ट, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जयपुर
13. अवधेश सिंह------------रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
14. अजीत सिंह राजावत-------अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर
15. राकेश शर्मा----------अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन विभाग, जयपुर
16. जगवीर सिंह-------------कार्यकारी निदेशक, राजस्थान स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जयपुर
17. ब्रजेश कुमार चान्दोलिया-------------निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, जयपुर
18. राकेश राजोरिया----------------संयुक्त शासन सचिव, गृह (मानवाधिकार) विभाग, जयपुर
19. डॉ. हर सहाय मीणा-------------कार्यकारी निदेशक, राजस्थान वित्त निगम, जयपुर
20. लक्ष्मीकान्त बालोत----------------मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), दौसा
21. जुगल किशोर मीणा---------अतिरिक्त आयुक्त (1). ई.जी. एस., जयपुर
22. ललित कुमार-----------------विशिष्ठ सहायक, उप मुख्यमंत्री, वित्त, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व, सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता विभाग, राजस्थान, जयपुर ( दिया कुमारी)
23. गोपाल राम विरदा--------------अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, फलौदी
24. मेधना चौधरी----------------अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग, अजमेर
25. ओम प्रकाश-...----------रजिस्ट्रार, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
26. महेन्द्र कुमार शर्मा-------------संयुक्त शासन सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग, राज., जयपुर
27. मदनलाल नेहरा-------------अतिरिक्त आयुक्त, सी.ए.डी., आई.जी.एन.पी., बीकानेर
28. दिनेश कुमार जांगिड़--------संयुक्त शासन सचिव, सहकारिता विभाग, राजस्थान, जयपुर
29. पूनम प्रसाद सागर---------अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, एस.एम.एस.ए. एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषय, जयपुर
30.परशुराम धानका--------संयुक्त शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान, जयपुर
31. महावीर खराड़ी--------प्राचार्य, ए.पी.आर.टी.एस., टोंक
32. रामलाल गुर्जर-----अतिरिक्त निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर
33. डॉ. भागचन्द बधाल----सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
34. असलम शेर खान----------संयुक्त शासन सचिव, जल संसाधन विभाग, राजस्थान, जयपुर
35. नरेन्द्र कुमार बंसल---------संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-5) विभाग, जयपुर
36. गौरव चतुर्वेदी--------सलाहकार (इन्फ्रा), रीको, जयपुर
37. आनन्दी लाल वैष्णव----सचिव (प्रशासन), राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर
38. प्रीति माधुर------------संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-3) विभाग, जयपुर
39. दीप्ति कछवाहा-------अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), आबकारी विभाग, जयपुर
40. गौरव बजाउ--------रजिस्ट्रार, हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर
41. अशोक कुमार-..----अतिरिक्त आयुक्त, देवस्थान विभाग, उदयपुर
42. रजनी सी. सिंह------परियोजना निदेशक एवं पदेन संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास, जयपुर
43.प्रवीण कुमार लेखरा----संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर
44. सुरेश कुमार नवल------अतिरिक्त महानिरीक्षक (प्रशासन), पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर
45. राजेश कुमार चौहान-----क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जयपुर-प्रथम
46. जय सिंह--------निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासक, कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर
47. पंकज कुमार ओझा----अतिरिक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर
48. मुकुट बिहारी जांगिड़----अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), वाणिज्यिक कर विभाग, राजस्थान, जयपुर
49. निमिषा गुप्ता---------प्रबन्ध निर्देशक, राजस्थान बीज निगम, जयपुर
50. विरेन्द्र सिंह------मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्-सह- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माढा), भरतपुर
51. निशा मीणा---------संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग एवं पंचायती राज (चिकित्सा) विभाग, राजस्थान, जयपुर