राजस्थान BJP के ब्रांड एम्बेसडर जनता को बताएंगे मोदी-गहलोत सरकार के बीच 'फर्क'!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1669793

राजस्थान BJP के ब्रांड एम्बेसडर जनता को बताएंगे मोदी-गहलोत सरकार के बीच 'फर्क'!

राजस्थान में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी के सोशल मीडिया पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ब्रांड एम्बेसडर बताते हुए कहा कि वो जनता के बीच केंद्र की मोदी और राज्य की गहलोत सरकार के बीच के फर्क को बताएं. 

राजस्थान BJP के ब्रांड एम्बेसडर जनता को बताएंगे मोदी-गहलोत सरकार के बीच 'फर्क'!

Jaipur News: बीजेपी सोशल मीडिया की एक दिवसीय कार्यशाला बुधवार को जयपुर में हुई. बीजेपी सोशल मीडिया पर अपने साइबर योद्धाओं से जरिए चुनावी जंग लड़ेगी. 

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी के सोशल मीडिया पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ब्रांड एम्बेसडर बताते हुए कहा कि वो जनता के बीच केंद्र की मोदी और राज्य की गहलोत सरकार के बीच के फर्क को बताएं. गहलोत सरकार की पोल खोलते हुए केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं.

यह भी पढ़ें- हिंदू प्रेमिका के लिए मुस्लिम लड़के ने बदला धर्म, नर्मदा नदी में लगाई पवित्र डुबकी

 

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई सोशल मीडिया की कार्यशाला बीजेपी के सोशल मीडिया पदाधिकारी, जिला और विधानसभा स्तर पर सोशल मीडिया संयोजक पहुंचे. कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप लोग बीजेपी के ब्रांड एम्बेसडर का काम करेंगे. मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार करोगे. साथ ही राज्य की निकम्मी नकारा भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे. 

सोशल मीडिया सबसे बड़ा हथियार
जोशी ने कहा कि व्यक्ति सबसे पहले उठता है तो मोबाइल पर आता है, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है, कुछ देर में देश दुनिया की खबरें सामने होती है. ऐसे में व्यक्ति को अपडेट रखने में सोशल मीडिया का सबसे बड़ा रोल होता है. देश में मोदी सरकार बनने के बाद जनता के बीच सरकार के कर्न्सन को ले जाना है कि एक वो व्यक्ति है जो कहता है कि जनता की याेजनाओं को आम लोगों तक ले जाउंगा. जो काम साठ साल में नहीं हो पाया मोदी सरकार ने नौ साल में करके दिखा दिया.

गहलोत सिर्फ घोषणाएं करते
सोशल मीडिया संयोजकों से आह्वान करते हुए जोशी ने कहा कि अशोक गहलोत सिर्फ घोषणाएं करते हैं और मोदी सरकार में अंजाम पहुंचाने का काम होता है. साठ साल के कालखंड में जितने पीएम आवास नहीं बनें, जनधन खाते नहीं खुले, उज्जवला कनेक्शन नहीं मिले, शौचालय नहीं बनें, इन नौ वर्षों में मोदी ने करके दिखाया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के बुजुर्ग पति-पत्नी ने मरने से पहले किया देहदान, लोग कर रहे सोंच को सलाम

 

जिस बुनियाद पर कांग्रेस सरकार बनाई सबसे पहले उनको भूलने का काम किया, वहीं मोदी ने जो कहा वो करके दिखाया. हमें यह अंतर जनता के बीच पहुंचाना है कि एक व्यक्ति जिसकी कथनी करनी में अंतर नहीं जो कहा वो करके दिखाया. दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार ने कर्जा माफी, युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता  युवाओं के हौंसलों को तोड़ा गया, आरपीएससी जैसी पवित्र संस्था में भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया. लाखों युवाओं को ठगा गया, यह बात जनता के बीच पहुंचाना है.

कांग्रेस सरकार मंदिर तोड़ती है
जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार एक तरफ बुलडोजर से राम मंदिर तोड़ने का काम करती है, दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी की अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का काम करती है. राजस्थान की सरकार शिव मंदिर को ड्रिल मंदिर से तोडने का काम करती है, वहीं मोदी सरकार आजादी के अमृतकाल में शक्ति पीठ शिवालयों के काशी विश्वनाथ उज्जैन को सांस्कृतिक पुनस्र्थापना का काम चल रहा है. यह अंतर जनता के बीच ले जाना है.

4 साल बाद याद आए राहत कैंप
आज किस बात की राहत का इंतजार करे जनता, साढ़े चार साल जो सोए रहे, उनको राहत कैम्प याद आ रहे हैं. राजस्थान की जनता ने कांग्रेस सरकार व कांग्रेस पार्टी को हमेशा के लिए राहत देने का विचार कर लिया. एक तरफ वो सरकार है जिसने खाते के लिए किसी को बैँक नहीं बुलाया घर पहुंचकर खाते खोले गए उज्जवला शौचालय पीएम आवास का पैसा मनरेगा मजदूरी का पैसा खाते में जाता है किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर यह सरकार है, जिसने लोगों को परेशान कर दिया.

राज्य सरकार की गिनाई नाकामियां
बाद में मीडिया से बातचीत में जोशी ने कहा कि हर क्षेत्र में बीजेपी महिला युवा हो सबकी बैठकें होती है. सोशल मीडिया पर भी नीचे तक पहुंचाने का जरिया है. जहां लगातार पार्टी की बैठकें होती हैं, वहीं साइबर योद्धा को तैयार किया जा रहा है. राज्य सरकार की नाकामियां हैं कि उसने केंद्र की योजनाओं को बदलकर अपने नाम से शुरू कर दिया. मेडिकल, जल जीवन मिशन, स्कूली शिक्षा, स्वास्थ्य, नरेगा सभी योजनाओं में केंद्र की योजनाओं को अपना मुखौटा बनाकर पेश किया जा रहा है. जोशी ने कहा कि एक व्यक्ति का नाम तो बता दो 25 लाख की सुविधा मिली है. वहीं दस लाख तक का इलाज भी 76 लोगों काे ही मिला है. सिर्फ और सिर्फ पोस्टर होर्डिंग पर पब्लिसिटी पर करोड़ों खर्च कर रही है कांग्रेस सरकार.

इन्हें भी उठाएंगे 
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि राजस्थान में कुर्सी का खेल हुआ है, किसी ने कुर्सी बचाने का काम तो कुछ कुर्सी खींचने में लगे रहे. इसमें नूरा कुश्ती का काम हुआ है, प्रदेश का नुकसान हुआ है. चार साल में युवा, किसानों की हालत का जिम्मेदार का कौन ?

आरपीएउससी भ्रष्टाचार का अड्डा बना जिम्मेदार कौन है? युवाओं के मामले में भ्रष्टाचार करने का सवाल ? है. वहीं कुछ दिनों पहले कहा कि जिलों में कलक्टर लगने में छह महीने लगेंगे. कब अफसर बैठेंगे, काम शुरू होगा कोई पता नहीं. अंतिम समय पर थोथी घोषणाएं की हैं, जिन्हें जनता सब जानती है. जोशी ने कहा कि सर्वे पर उनको ही भरोसा नहीं है यह मैं विश्वास दिलाता हूं.

Trending news