Rajasthan BSTC Pre DElEd Admit card: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, देखने के लिए panjiyakpredeled.in साइट पर विजिट करें, हालांकि अब एग्जाम का काउंट डाउन भी शुरू हो चुका है.
Trending Photos
Rajasthan BSTC Pre DElEd Admit card out: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी होते ही आधिकारिक साइट panjiyakpredeled.in पर कैंडिडेट्स का ट्रॉफिक बढ़ गया है. एडमिट कार्ड को लेकर कई दिनों से इंतजार चल रहा था, लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है.
इस एग्जाम के एक सप्ताह राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. ऐसे में लाखों कैंडिडेट्स सलेबस को कवरअप करने में जुटे हुए हैं.
आपको बता दें कि उम्मीदवार अपने लॉग इन पासवर्ड के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि 28 अगस्त को परीक्षा का आयोजन होगा. एडमिट कार्ड परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.एडमिट कार्ड डाउनलोड करके कैंडिडेट्स अपने पास रख लें, यदि एडमिट कार्ड में कोई करेक्शन है तो उस समय रहते हुए सही करवा लें,
आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाएं
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
इनपुट सब्मिट करें फिर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
राजस्थान प्री डी एल एड परीक्षा 28 अगस्त 2023 सोमवार को दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक राज्य के समस्त जिलों में निर्धारित केंद्रो पर आयोजित होगी. राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2023 के लिए जुलाई माह में आवेदन लिए गए थे. 30 जुलाई इसकी अंतिम तिथि थी.
Rajasthan BSTC Pre DElEd एग्जाम क्या हैं, ये क्यों जरूरी है, हम आपको ये भी बता रहे हैं, बात दें कि प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है.BSTC Rajasthan Pre-DEIED एग्जाम 600 अंकों का होगा.इसमें 200 मल्टीपल च्वाइज के सवाल आएंगे, और हर सवाल तीन अंकों का होगा.
पूरी परीक्षा 600 अंकों की होगी. आपको बता दें कि इस परीक्षा के जरिए राजस्थान के 372 कॉलेजों में 250,000 बीएसटीसी सीटों पर एडमिशन मिलेगा.जो कैंडिडेट्स शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए Rajasthan BSTC Pre DElEd एग्जाम पास करना बहुत जरूरी है.