Rajasthan Budget Expectation 2022: जयपुर के कारोबारियों की CM Gehlot से मांग, कहा- टैक्स में मिले राहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1105234

Rajasthan Budget Expectation 2022: जयपुर के कारोबारियों की CM Gehlot से मांग, कहा- टैक्स में मिले राहत

प्रदेश बजट (Rajasthan Budget 2022) को अंतिम रूप दिया जा चुका है. बजट से पहले कई मांगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) तक पहुंची है. जयपुर (Jaipur News) के फुटकर व्यवसायियों (Retail traders) और कारोबारियों की भी अहम मांगे बजट में पूरा होने की उम्मीद है.

 

अशोक गहलोत

Jaipur: प्रदेश बजट (Rajasthan Budget 2022) को अंतिम रूप दिया जा चुका है. बजट से पहले कई मांगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) तक पहुंची है. जयपुर (Jaipur News) के फुटकर व्यवसायियों (Retail traders) और कारोबारियों की भी अहम मांगे बजट में पूरा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- जल जीवन मिशन में इस विवादित आदेश से फिर बवाल, अब मंत्री तक पहुंचा मामला

चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान बंद रही दुकानों के बिजली बिलों का स्थायी शुल्क माफ किया जाए. टैक्स स्लैब (Tax Slab) तर्कसंगत होने के साथ छोटे व्यापारियों के लिए बैंकों की कर्ज (Bank loans) पर ब्याज दरें कम की जाए. महंगाई कम करने के प्रयास भी बजट में किए जाए. 

यह भी पढ़ें- REET परीक्षा में हो गई थी असफल, फिर युवती ने उठाया ऐसा कदम जानकर नहीं रुकेंगे आपके आंसू

इसके अलावा फोर्टी वुमन विंग  (FORTI WOMEN WING) को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलेात (Ashok Gehlot) से बजट में महिला हितों को प्राथमिकता देने की मांग है. 23 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश होने वाले बजट में भी महिला उद्यमियों (Women Entrepreneurs) को सपोर्ट करने के प्रस्ताव दिख सकते है. महिला संगठनों की मांग है कि एकल महिलाओं के लिए कामकाजी अवसर बढ़ाने पर बजट (Rajasthan Budget 2022) में फोकस हो, साथ ही महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था (Rajasthan Law and Order) के लिहाज से सरकार अलग से प्रावधान करें. स्वास्थ्य और शिक्षा में भी इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती की मांग महिला उद्यमियों ने उठाई है.

Trending news