Rajasthan शिक्षा विभाग ( Rajasthan Education Department) में प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों को भेजने और करीब 26000 शिक्षकों के ट्रांसफर करने की कवायद को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है. शिक्षा विभाग के करीब माध्यमिक शिक्षा के 26 हजार रिक्त पदों पर प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों को भेजा जाना था.
Trending Photos
Jaipur News: शिक्षा विभाग में प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों को भेजने के कवायद को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के करीब माध्यमिक शिक्षा के 26 हजार रिक्त पदों पर प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों को भेजा जाना था. जिसका शिक्षक संगठन विरोध कर रहे थे इस संबंध में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात भी की थी.
शिक्षा मंत्री से मिलने के बाद राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को निदेशक द्वारा कमेटी बनाकर निदेशालय के अधिकारियों के साथ वार्ता करवाई गई.
ये भी पढ़ें- RBSE 5th Result 2023: आरबीएसई 10th और 5th बोर्ड के रिजल्ट की डेट फिक्स! इस दिन आ रहा है..
जिसमें यह निष्कर्ष निकला की आगामी आदेशों तक स्थगित किया जाता है. राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि 6 डी स्थगित होने से शिक्षकों ने राहत की सांस ली है. प्रक्रिया स्थगित होने से स्थानांतरण हेतु पद खाली रहेंगें जिस पर सरकार स्थानांतरण कर सकती है. साथ ही गत तीन सत्र से रूकी हुई प्रक्रिया शीध्र शुरू की जाए.