शनिवार को 10,000 पोसाकोनाजोल टेबलेट एवं 10,000 इंजेक्शन के भी क्रयादेश जारी किए गए हैं, जिसकी आपूर्ति एक सप्ताह में होना संभावित है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाईकोसिस) की रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने शनिवार को विशेष विमान भेजकर इंजेक्शन वाइल्स मंगवाई. दो विशेष विमानों से 1000 और 1350 वाइल्स प्राप्त हो चुकी हैं.
यह भी पढे़ं- Jaipur के निजी हॉस्पिटल इंडस में ड्रग डिपार्टमेंट की कार्रवाई, मिली यह बड़ी अनियमितता
11 मई से भारत सरकार द्वारा ब्लैक फंगस (Black Fungus) के उपचार में काम आने वाले इंजेक्शन लिपोसोमोल एमफोटरसिन—8, 50 एमजी का आवंटन किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान राज्य को 11 मई से 3 जून तक केवल 16000 मात्रा आवंटित की गई थी.
यह भी पढे़ं- टोडाभीम विधायक का बड़ा बयान, देश में Congress सरकार होती तो हालात चीन से बेहतर होते
उन्होंने बताया कि प्रदेश में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार से कोटा बढ़ाने के लिए लगातार चर्चा की गई. केंद्र सरकार ने 4 जून को पहली बार एक साथ 13 हजार 350 मात्रा राजस्थान राज्य को आवंटित कर दी गई.राज्य सरकार ने एक विशेष विमान दिल्ली से भेजा है, जो मुम्बई से 1000 वाइल के बॉक्स लेकर जयपुर पहुंचा. इसके अलावा एक अलग विमान से 1350 वाइल भी प्राप्त हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि शेष 9000 वाइल्स विशेष कोल्ड स्टोरेज कंटेनर में आगामी दो दिनों पहुंच जाएगी.
प्रदेश को 2 दिनों में प्राप्त होंगी 14,350 वाईल
इस तरह प्रदेश को 2 दिनों में 14,350 वाईल प्राप्त होंगी. आरएमएससीएल के प्रबंध निदेशक आलोक रंजन (Alok Ranjan) ने शनिवार शाम स्टेट हैंगर पर वाइल्स प्राप्त की. उन्होंने बताया कि कैडिला फार्मा से भी लगभग 3000 वाइल्स देर रात एयरपोर्ट पहुंच जाएंगी. उन्होंने बताया कि आरएमएससीएल द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 10,000 लिपिड़ एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन के क्रयादेश पहले ही जारी किये जा चुके हैं जबकि पोसाकोनाजोल (Posaconazole) टेबलेट जिसका उपयोग स्टेप डाउन थेरेपी और अल्टरनेट चिकित्सा में होगा. उसके लिए 5000 टेबलेट पहले ही एसएमएस चिकित्सालय एवं संभागीय मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध करवा दी गई हैं.
इसके अलावा शनिवार को 10,000 पोसाकोनाजोल टेबलेट एवं 10,000 इंजेक्शन के भी क्रयादेश जारी किए गए हैं, जिसकी आपूर्ति एक सप्ताह में होना संभावित है. राजस्थान को आज तक कुल 29,350 पोसाकोनाजोल टेबलेट आवंटित हुई हैं, जिनमें से 12, 802 प्राप्त हुई हैं. उन्होंने बताया कि आरएमएससीएल द्वारा कुल 59,750 मात्रा के क्रयादेश जारी किये जा चुके हैं.