दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर बनेगा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, लगेंगे इतने करोड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1054848

दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर बनेगा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, लगेंगे इतने करोड़

राजधानी के झालाना संस्थानिक क्षेत्र में राजस्थान इंटनेशनल सेंटर (Rajasthan International Center) को 100 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है. इस सेंटर का आंतरिक निर्माण राजस्थान की स्थापत्य कला की तर्ज पर किया जा रहा है. यह हेरिटेज स्वरूप में नजर आएगा. इसमें मंडोर की छतरियों से लेकर आमेर महल का स्वरूप देखने को मिलेगा.

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर.

Jaipur: पिंकसिटी में दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (India International Center) की तर्ज पर बने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जल्द जनता को सुपुर्द किया जाएगा. 9 साल पहले गहलोत सरकार ने ही रामनवमी के दिन इस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी लेकिन बाद में सरकार बदली तो काम अटक गया. वापस गहलोत सरकार (CM Ashok Gehlot) आने के बाद इस काम में तेजी आई है. 

राजधानी के झालाना संस्थानिक क्षेत्र में राजस्थान इंटनेशनल सेंटर (Rajasthan International Center) को 100 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है. इस सेंटर का आंतरिक निर्माण राजस्थान की स्थापत्य कला की तर्ज पर किया जा रहा है. यह हेरिटेज स्वरूप में नजर आएगा. इसमें मंडोर की छतरियों से लेकर आमेर महल का स्वरूप देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः सैलानियों से गुलजार मरुधरा, क्रिसमस डे-नववर्ष सेलिब्रेट करने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं Jaipur

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि राजस्थान इंटनेशनल सेंटर में कनवेंशन हॉल, ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम, कॉफ्रेंस हॉल, लेक्चरार हॉल, लाईब्रेरी एवं ईण्लाईब्रेरी, रेस्टोंरेंट आदि होंगे. राजस्थान इंटनेशनल सेंटर का आंतरिक निर्माण राजस्थान राज्य की स्थापत्य कला की तर्ज पर किया जाएगा.

सेंटर के निर्माण में विभिन्न क्षेत्रों में जोधपुर, जैसलमेर और राजस्थान के अन्य जिलों के विशेष पत्थरों से करवाया जाएगा. यह सेंटर सात मंजिला होगा. राजस्थान इंटनेशनल सेंटर में पांच सितारा होटल की तर्ज पर एक गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया जाएगा. 750 लोगों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनेगा और 200 लोगों की क्षमता वाले दो छोटे ऑडिटोरियम भी बनेंगे. साथ हीं, चार कांफ्रेंस रुमए बोर्डरूम, लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी का निर्माण होगा. इसमें रेस्टोरेंट्स और एग्जिबिशन एरिया भी तैयार किया जाएगा. 

Trending news