Jaipur News: राजस्थान के बानसूर जिला के बुटेरी गांव से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल, यहां जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच झड़प हो गई.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान के बानसूर जिला के बुटेरी गांव से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल, यहां जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान लाठी-डंडे भी चले. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस हादसे में अभी तक तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है. घायलों को उचित इलाज के लिए फिलहाल बानसूर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मलबा डालने को लेकर हुआ विवाद
बता दें कि जमीनी विवाद को लेकर बीती रात यानी शुक्रवार 30 अगस्त की रात बानसूर के बुटेरी गांव में चाचा और भतीजे आपस में ही लड़ पड़े. इसी घटना में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो चाचा-भतीजा के बीच का यह विवाद खाली जमीन में दीवार के पास मकान का मलबा डालने को लेकर शुरू हुआ था. इसी विवाद ने धीरे-धीरे मारपीट का स्वरूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चलाए गए.
थाने में नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
घायलों में भतीजा अजीत सिंह राजपूत, चाचा पूर्ण सिंह राजपूत और गोपाल सिंह राजपूत शामिल हैं. सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से बानसूर उप जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.
सूचना मिलने पर बानसूर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
इस पूरे मामले पर अजीत सिंह की पत्नी ने बताया कि उनके मकान का मलबा उनकी दीवार के पास डाल दिया गया था, जिस पर पूर्ण सिंह और गोपाल सिंह ने उनके साथ मारपीट की है.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान में क्या फिर से अब हो जाएंगे 45 जिले, 10 नए बने जिलों पर सवाल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!