Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट के इस फॉर्मूले को अपनाकर लोकसभा चुनाव में क्या झंडे गाड़ पाएगी कांग्रेस?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2116125

Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट के इस फॉर्मूले को अपनाकर लोकसभा चुनाव में क्या झंडे गाड़ पाएगी कांग्रेस?

Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट के एक फॉर्मूले को अपनाकर लोकसभा चुनाव में क्या कांग्रेस झंडे गाड़ पाएगी? जानिए सचिन पायलट का ये फॉर्मूला क्या है. 

सचिन पायलट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियां कमर कस के कर रही हैं. लोकसभा की राजस्थान में 25 सीटें हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां लोकसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही बीजेपी लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस पीएम मोदी के चेहरे के प्रभाव को कम करने के लिए प्रदेश के सीनियर नेताओं को टिकट दिया जा सकता है.

दिल्ली में पिछले दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. जिसके बाद सचिन पायलट ने बयान देते हुए कहा कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के बारे में मीटिंग में चर्चा हुई है. सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने पार्टी से स्वच्छ छवि वाले, साथ ही जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत करने वाले नए लोगों को मौका देने की बात कही है.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सचिन पायलट ने कहा, ''राहुल गांधी जी और खड़गे जी नई पीढ़ी में जो जागरूक हैं, समर्पित हैं और जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया है उन्हें मौका देना चाहते हैं. राजस्थान के लिए ये एक अच्छा संदेश होगा.''

सचिन पायलट के इस बयान के बाद चर्चा हो रही है कि कांग्रेस इस पर लोकसभा चुनाव में युवाओं को मौका दे सकती है. पायलट का कहना है कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए पैनल तैयार किया गया है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जल्द होगी. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के नाम पर जल्द ही अंतिम फैसला लिया जाएगा. 

Trending news