अरुण सिंह गुरुवार को विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक में भी शामिल हुए. इसके बाद दोपहर में अरुण जयपुर से नई दिल्ली (New Delhi) के लिए रवाना हो गए.
Trending Photos
Jaipur: भाजपा (BJP) के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) ने पार्टी में गुटबाजी से इनकार किया है. वहीं, अरुण सिंह ने राजस्थान कांग्रेस सरकार (Rajasthan Congress Government) पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सरकार जनता के आंख की किरकिरी बनी हुई है.
राजस्थान भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) के चिट्ठी बम (Letter Bomb) के कारण मची हलचल को शांत करने प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह बुधवार को जयपुर पहुंचे. अरुण सिंह गुरुवार को विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक में भी शामिल हुए. इसके बाद दोपहर में अरुण जयपुर से नई दिल्ली (New Delhi) के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढे़ं- लेटर बम पर कैलाश मेघवाल का यू-टर्न, बोले- निंदा प्रस्ताव नहीं लाएंगे, पार्टी ने मुझे आगे बढ़ाया
दिल्ली रवानगी से पहले प्रदेश भाजपा कार्यालय में अरुण सिंह ने मीडिया से बातचीत में दोहराया कि प्रदेश भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है. कभी कभार कार्यकर्ताओं में मतभेद हो जाते हैं. चर्चा करके उसका हल निकालते हैं. संवाद भाजपा की कार्यशैली की प्रमुख कड़ी है. संवाद के माध्यम से ही हल निकाला जाता है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करते हैं. लोगों के मन में जो बात है उसको सुन, उसका समाधान करने की कोशिश करते हैं. भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है. उनकी बदौलत आज पार्टी राजस्थान में यहां तक पहुंची है
सरकार जनता की आंखों की किरकिरी बनी हुई
भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि सरकार जनता की आंखों की किरकिरी बनी हुई है. भाजपा, जनता के साथ मिलकर इस किरकिरी को निकालने का काम करेगी. भाजपा कार्यकर्ता सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे. साथ ही अरुण सिंह ने कहा, प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. प्रदेश में बेरोजगार युवा सड़कों पर घूम रहा है. बिजली आती नहीं है, किसानों का हाल बुरा है.
यह भी पढे़ं- BJP में लेटर बम से मची खलबली, प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे जयपुर
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक में बुलाया गया. अरुण सिंह ने कहा कि बैठक में संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आयोजन होंगे. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा समर्पण कार्य होंगे. सभी विधायक अपने क्षेत्र में सेवा और समर्पण के कार्य करेंगे. स्वच्छता अभियान, फल वितरण सहित कई कार्य आयोजित होंगे.