Rajasthan news: एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने सूची जारी की है,जानिए वर्ल्ड के टॉप एयरपोर्ट की रैंक क्या है?बता दें कि अमेरिका का अटलांटा एयरपोर्ट नंबर 1 पर है. वहीं IGI एयरपोर्ट, दिल्ली 10वें नंबर पर है.
Trending Photos
Rajasthan news: एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने विश्व के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची जारी की है. इस सूची में दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 10 वें स्थान बनाने में सफल रहा है. यात्रीभार के लिहाज से विश्व के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 10वें नंबर पर रहा है. जानिए, कौन से एयरपोर्ट हैं इस मामले में आगे
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जहां से रोजाना औसतन 625 से अधिक फ्लाइट्स का डिपार्चर और करीब इतनी ही फ्लाइट्स का अराइवल होता है,वह विश्व के सबसे व्यस्त 10 एयरपोर्ट की सूची में स्थान बनाने में सफल रहा है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से वर्ष 2023 में 7 करोड़ से अधिक यात्रियों ने यात्रा की हैं.
दरअसल विश्वभर के एयरपोर्ट्स का सर्वेक्षण करने वाली संस्था एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने विश्व के टॉप व्यस्त एयरपोर्ट की एक सूची जारी की है.वर्ष 2023 में विश्व के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की इस सूची में अमेरिका का हार्ट्सफील्ड जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले नंबर पर है.बड़ी बात यह है कि टॉप 10 एयरपोर्ट में अकेले अमेरिका के 5 एयरपोर्ट शामिल हैं.
वहीं, भारत का इकलौता दिल्ली एयरपोर्ट ही सूची में शामिल है. अटलांटा एयरपोर्ट से जहां वर्ष 2023 में 10 करोड़ 46 लाख यात्रियों ने यात्रा की है. वहीं, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 7 करोड़ 22 लाख यात्रियों ने यात्रा की है. हालांकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की रैंक में आंशिक गिरावट आई है.वर्ष 2022 की सूची में दिल्ली एयरपोर्ट विश्व का नौवां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट था,जबकि इस वर्ष यह 10वें नंबर पर खिसक गया है.
- अमेरिका का अटलांटा एयरपोर्ट नंबर एक, 10.46 करोड़ यात्रियों ने की यात्रा
- दुबई एयरपोर्ट से दूसरे सर्वाधिक 8.69 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की
- 8.17 करोड़ यात्रियों के साथ अमेरिका का डल्लास एयरपोर्ट तीसरे नंबर पर
- हीथ्रो एयरपोर्ट लंदन 7.91 करोड़ यात्रियों के साथ चौथे नंबर पर
- टोक्यो, जापान स्थित हनेडा एयरपोर्ट पांचवें पर, 7.87 करोड़ यात्री रहे
- छठे नंबर पर अमेरिका का डेनवर एयरपोर्ट, 7.78 करोड़ यात्री
- 7वें पर इस्तांबुल एयरपोर्ट, टर्की, 7.60 करोड़ यात्रियों का आवागमन
- आठवें पर लॉस एंजिलिस अमेरिका, 7.50 करोड़ यात्रियों का आवागमन
- 9वें पर शिकागो अमेरिका, 7.38 करोड़ यात्रियों ने की यात्रा
- 7.22 करोड़ यात्रियों के साथ दिल्ली का IGI एयरपोर्ट 10वें नंबर पर
फ्लाइट्स की संख्या के लिहाज से दिल्ली एयरपोर्ट विश्व के टॉप 10 एयरपोर्ट की सूची में शामिल नहीं है, दरअसल इस सूची में टॉप 10 में 8 एयरपोर्ट अकेले अमेरिका के हैं. वहीं, अमेरिका के अलावा टर्की का इस्तांबुल एयरपोर्ट और जापान का टोक्यो हनेडा एयरपोर्ट ही सूची में शामिल हैं.फ्लाइट संचालन के लिहाज से भी अमेरिका का अटलांटा एयरपोर्ट विश्व में नंबर 1 पर कायम हैं. वर्ष 2023 में अटलांटा एयरपोर्ट से 7 लाख 75 हजार फ्लाइट्स का आवागमन हुआ है.वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट से करीब साढ़े 4 लाख फ्लाइट्स का संचालन हुआ है.
- हांगकांग पहले, अमेरिका का मेंफिस दूसरे, चीन का शंघाई एयरपोर्ट तीसरे पर
- अमेरिका का एंकोरेज चौथे, कोरिया का इंचियोन पांचवें नंबर पर
- कार्गो के टॉप 10 एयरपोर्ट की सूची में भारत का कोई एयरपोर्ट नहीं
- इंटरनेशनल पैसेंजर्स की लिस्ट में दुबई एयरपोर्ट पहले नंबर पर
- लंदन का हीथ्रो दूसरे, एम्स्टर्डम नीदरलैंड तीसरे नंबर पर
- फ्रांस का पेरिस चौथे, सिंगापुर एयरपोर्ट 5वें पर
- सर्वाधिक इंटरनेशनल पैसेंजर्स वाली लिस्ट में भी भारत का कोई एयरपोर्ट नहीं
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी