Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता आज बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. इनमें महेंद्र जीत सिंह मालवीया, पूर्व मंत्री सांसद खिलाड़ी लाल बैरवा बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. इनके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र यादव भी आज बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
Trending Photos
Rajasthan Politics: सोनिया गांधी के निर्वाचन से पहले राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) को तगड़ा झटका लग सकता है. खबर आ रही है कि राजस्थान कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता आज बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. इनमें महेंद्र जीत सिंह मालवीया, पूर्व मंत्री सांसद खिलाड़ी लाल बैरवा बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. इनके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र यादव भी आज बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
दरअसल, बीते रविवार को महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने दिल्ली में जोधपुर हाउस में सीएम भजनलाल शर्मा से काफी देर तक मुलाकात की. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह लोग बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
#BreakingNews कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आज थाम सकते हैं BJP का दामन.... @INCIndia @INCRajasthan @BJP4India @BJP4Rajasthan @KhiladiLalINC #RajasthanWithZee pic.twitter.com/Bg67NWCOnQ
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 19, 2024
दूसरी तरफ पूर्व मंत्री खिलाड़ी लाल बैरवा ने भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अशोक गहलोत की वजह से प्रदेश के कांग्रेस नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं. हाई कमान कमजोर हो चुका है. उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस को खत्म कर दिया है. बता दें कि 2024 चुनाव से पहले कांग्रेस को यह तगड़ा झटका हो सकता है. ऐसे में कहा जा रहा है कि कांग्रेस टूटती हुई नजर आ रही है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मुलाकात हुई. दिल्ली स्थित जोधपुर हॉउस में दोनों नेता चर्चा कर रहे हैं. करीब एक घण्टे से भी अधिक समय से मुलाकात जारी है. आज राजस्थान कांग्रेस के कई नेता दिल्ली में बीजेपी जॉइन कर सकते हैं.